PBKS vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग का 27 वां मुकाबला 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. पंजाब ने जहां अपने पिछले 5 मैचों में से 3 मैच जीते हैं वहीं बैंगलोर ने अपने 5 मैचों में से 3 गंवाएं हैं. इस लिहाज से दोनों टीमों के बीच होने वाला अगला मुकाबला इन दोनों के सीजन का छठा मुकाबला होगा जिसमें दोनों टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी और अंकतालिका में अपना स्थान मजबूत करना चाहेंगी. आईए जानते हैं पिच रिपोर्ट क्या कहती है और क्या रहेगा मौसम का हाल?
PBKS vs RCB: पिच रिपोर्ट
पंजाब और बैंगलोर के बीच होने वाला ये मुकाबला अप्रैल की शाम को 3:30 से पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन, मोहाली में खेला जाएगा. मोहाली की पिच पर हल्की हरी घास होती है जो खेल की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद देती है लेकिन खेल जैसे जैसे आगे बढ़ता है पिच बल्लेबाजों की मददगार हो जाती है. पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ज्यादा बेहतर माना जाता है. इस मैदान पर अबतक 57 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 25 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 32 बार जीती है. मोहाली में पहली पारी का औसत स्कोर 163 है.
PBKS vs RCB: वेदर रिपोर्ट
20 अप्रैल को मोहाली में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे तथा बारिश की भी संभावना है. बारिश होती है तो बैंगलोर और पंजाब के फैंस को निराशा हो सकती है. मोहाली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री हो सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. ह्यूमिडिटी 49 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
PBKS vs RCB: हेड टू हेड
IPL में पंजाब और बैंगलोर के बीच 30 मैच हुए हैं. पंजाब ने 30 में से 17 मैच अपने नाम किए हैं जबकि बैंगलोर को 13 जीत के साथ संतोष करना पड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक पंजाब की टीम बैंगलोर पर भारी है लेकिन अगले मुकाबले का परिणाम तो मैच समाप्त होने के बाद ही पता चलेगा.