आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 26वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए केएल राहुल को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने आरसीबी के सामने 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन का स्कोर खड़ा था.
केएल राहुल के साथ क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स को दी अच्छी शुरूआत
कप्तान विराट कोहली की ओर से पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से केएल राहुल के साथ आज मयंक अग्रवाल की जगह प्रभसिमरन सिंह बल्लेबाजी के लिए उतरे. लेकिन टीम को पहला बड़ा झटका 19 रन पर लगा जब प्रभसिमरन महज 7 रन बनाकर जेमिसन की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे. इस दौरान मयंक की कमी साफ खलती हुए देखी गई.
प्रभसिमरन के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे क्रिस गेल ने केएल राहुल के साथ ताबड़तोड़ शुरूआत की. उन्होंने जेमिसन के एक ही ओवर में 5 शानदार चौके जड़े. लेकिन, अर्शशतक जड़ने से 4 रन दूर रह गए. 6 चौके और दो चौके की मदद से उन्होंने 46 रन की जबरदस्त पारी खेली.
आखिर में हरप्रीत बरार ने बड़े स्कोर में केएल राहुल का दिया साथ
गेल के विकेट का पतन टीम के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. निकोलस पूरन एक बार फिर बिना खाता खोले जेमिसन की गेंद पर कैच आउट हो गए. तो वहीं दीपक हुड्डा का बल्ला फिर खामोश रहा और सिर्फ 5 रन बनाकर शाहबाज की गेंद पर आउट होकर चलते बने. इसके बाद शाहरूख खान भी बिना खाता खोले चहल की गेंद पर बोल्ड हो होकर वापस पवेलियन लौट गए.
पंजाब किंग्स (PBKS) की इस मुश्किल हालात में कप्तान केएल राहुल का साथ हरप्रीत बरार ने दिया. उन्होंने आखिर में छक्के के साथ टीम की पारी का अंत किया इस दौरान उन्होंने 17 गेंद पर 25 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. तो वहीं राहुल ने नाबाद 91 रन की पारी खेली और आरसीबी के सामना 179 रन का लक्ष्य खड़ा किया. बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी के दौरान भी बरार ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
बेहद खराब रही आरसीबी टीम की शुरूआत
179 रन का पीछा करने उतरी विराट कोहली की टीम की भी शुरूआत बेहद खराब रही. इस दौरान महज 7 रन बनाकर देवदत्त पडिक्कल मेरिडिथ कि गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद विकेट की तलाश में पंजाब को काफी देर तक संघर्ष का सामना करना पड़ा. दूसरा बड़ा झटका आरसीबी को हरप्रीत बरार ने दिया.
इस दौरान लय में बल्लेबाजी कर रहे कप्तान कोहली 34 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली का यह विकेट टीम के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. कोहली के बाद तुरंत ग्लेन मैक्सवेल भी बरार की गेंद पर बिना खाता खोले बोल्ड हो गए. तो वहीं एबी डिविलियर्स का भी बल्ला आज चलने से पहले दम भर गया और सिर्फ 3 रन बनाकर वो भी चलते बने.
टॉप बल्लेबाज रहे आरसीबी की हार का जिम्मेदार
डीविलियर्स के बाद रजत पाटीदार ने पारी को संभाला. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए. लेकिन टीम को जीत दिलाने में भूमिका नहीं दिला सके और क्रिस जॉर्डन की गेंद पर निकोलस पूरन को कैच दे बैठे. इसके बाद शाहबाज नदीम भी 8 रन बनाकर चलते बने. टीम को मिली इस करारी शिकस्त की जिम्मेदार टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी रही.
इस दौरान एक भी खिलाड़ी क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका और एक के बाद खिलाड़ियों के विकेट का पतन होता रहा. पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका गेंदबाज हरप्रीत बरार ने निभाई. शीर्ष बल्लेबाजों को परेशान करने में वो कामयाब रहे और लगातार विकेट भी लेते रहे. अंत में हर्षल पटेल ने 13 गेंद में 31 रन की अच्छी पारी खेली. लेकिन इस मुकाबले को 34 रन पंजाब ने अपने नाम कर लिया.