PBKS vs RCB: जितेश की पारी गई बर्बाद, सिराज ने हर ओवर में पलटा मैच, विराट कोहली की कप्तानी में RCB ने 24 रन से दर्ज की रोमांचक जीत

author-image
Lokesh Sharma
New Update
PBKS vs RCB: जितेश की पारी गई बर्बाद, सिराज ने हर ओवर में पलटा मैच, विराट कोहली की कप्तानी में RCB ने 24 रन से दर्ज की रोमांचक जीत

PBKS vs RCB: आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर (PBKS vs RCB) के बीच खेला गया। यह मुकाबला मौहाली के पंजाब क्रिकेट असोशियशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब के कप्तान सैम कुर्रन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मुकाबले में आरसीबी के नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसिस की जगह टीम की कप्तानी विराट कोहली संभाल रहे है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डू प्लेसिस और किंग कोहली ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की जबरदस्त शुरूआत दिलाई। हालांकि, इन दोनों ही खिलाड़ियों के आउट होने के बाद टीम केवल 38 रन ही स्कोर कार्ड में जोड़ सकी और आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरो में 175 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम बुरी तरह से धाराशायी हो गई। बेंगलोर ने पंजाब को 24 रनों से शर्मनाक हार थमाई।

PBKS vs RCB: विराट कोहली और फाफ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

विराट कोहली-फ़ाफ़ डु प्लेसिस

चोटिल होने के बाद भी फाफ डू प्लेसिस इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे। क्रीज पर बल्लेबाजी करते हुए ऐसा लगा ही नहीं कि वह चोटिल है। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर पंजाब की टीम के गेंदबाजी लाईन अप की धज्जियां उड़ा कर रख दी। दोनं ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 16.1 ओवर में 137 रनों की विस्फोटक शुरूआत दिलाई। हालांकि, इसके बाद किंग कोहली अपना विकेट गवां कर 59 रनों पर हरप्रीत बरार का शिकार बने।

कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने अपनी पारी को बिल्कुल भी धीमा नहीं होने दिया और लगातार बड़े शॉट खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। फाफ 84 रन बनाकर पारी के 18वें ओवर में आउट होकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद पूरी टीम20 ओवर में 74 रन ही बना सकी। इस मैच में मैक्सवेल शून्य के स्कोर पर आउट हुए औऱ कार्तिक 7 रन का ही योगदान दे सके। इसके अलावा 5 रन अहमद और लोमरोर ने नाबाद 7 रन बनाए।

PBKS vs RCB: पंजाब की बेअसर गेंदबाजी

फ़ाफ़ डु प्लेसिस

पंजाब किंग्स के गेंदबाज विराट कोहली और फाफ की बल्लेबाजी के आगे घुटने टेंकते हुए नजर आए। इस टीम का एक भी ऐसा गेंदबाज दिखाई नहीं दिया। जिसने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया हो। पारी के शुरू के 16 ओवर तक गेंदबाज 1 विकेट लेने के लिए तरसते हुे नजर आए। वहीं इस मैच में सबसे ज्यादा महंगे गेदंबाज नेशन एलिस रहे। उन्होंने 4 ओवर में 41 रन खर्च किए। इस दौरान उन्हें सिर्फ 1 ही विकेट मिल सका। इसके अलावा सबसे ज्यादा 2 विकेट स्पिनर गेंदबाज हरप्रीत बरार को मिले। वहीं 1 विकेट बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मिला।

PBKS vs RCB: जितेश शर्मा की पारी नहीं दिला सकी जीत

publive-image

जवाब में 175 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी सैम कुर्रन एंड कम्पनी की शुरूआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज अर्थर्व ताइड पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर एलबीडब्लू आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए धाकड़ बल्लेबाज मैथ्यू शॉट 8 रन बनाकर आउट हुए। वहीं आईपीएल 2023 में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे लियाम लिविंग्सटोन ने टीम मैनेजमेंट को निराश किया। जब टीम को उनसे एक सधी हुई बल्लेबाजी की जरूरत थी तब वह जल्दबाजी में अपना विकेट गवां बैठे। इसके बाद पंजाब के कप्तान खराब तालमेल चलते 10 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा।

हालांकि, प्रभसिमरन ने मुकाबले में कुछ बेहतरीन शॉट जरूर खेले। लेकिन, वह भी ऐसे मौके पर क्लीन बोल्ड हुए जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। उन्होंने 46 रनों की पारी खेली। पंजाब ने अपने 7 विकेट महज 107 रनों पर गिरा दिया थे। लेकिन, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने धुंआधार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की। हालांकि, जितेश की 41 रनों की यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी और अंत में शर्मा क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 24 रनों से हराया।

24 रनों से हारी पंजाब किंग्स

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरूआत काफी शर्मनाक रही। बेंगलोर के गेंदबाजो ने मुकाबले में कमाल का दबदबा बनाए रखा था। टीम टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने स्पेल के शुरू के 2 ओवर में 2 विकेट चटका कर पंजाब की टीम की कमर तोड़ कर रख दी। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट सिराज ने चटकाए। इसके अलावा 2 विकेट हसरंगा और 1-1 विकेट हर्षल पटेल और पार्नेल को मिला। उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से पंजाब मुकाबले में पिछड़ती चले गई और उन्हें 24 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

Virat Kohli विराट कोहली mohammad siraj faf du plesis फाफ डू प्लेसिस PBKS vs RCB jitesh sharma IPL 2023 सैम कुर्रन