PBKS vs MI: हार्दिक पंड्या के इस दांव ने मुंबई को जिताया हारा हुआ मैच, आशुतोष की पारी पर फिरा पानी, 20वें ओवर में निकला नतीजा
PBKS vs MI: हार्दिक पंड्या के इस दांव ने मुंबई को जिताया हारा हुआ मैच, आशुतोष की पारी पर फिरा पानी, 20वें ओवर में निकला नतीजा

वीरवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच आईपीएल 2024 का हाईवोल्टेज मैच खेला गया। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस गंवाकर पहली बल्लेबाजी करने के लिए आई मुंबई ने 192 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जवाब में पंजाब किंग्स की पारी 183 रन पर ही सिमट गई, जिसके चलते उसको मुकाबले (PBKS vs MI) में 9 रन से नजदीकी हार झेलनी पड़ी।

PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस ने बनाए 192 रन

  • पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी फीका नजर आया। सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी और अच्छी पारी नहीं खेल सका। सैम करन और हर्षल पटेल के सामने हार्दिक पंड्या एंड कंपनी घुटने टेकती दिखाई दिए।
  • हालांकि, सूर्यकुमार चट्टान की तरह खड़े रहे और अर्धशतक जड़ते हुए टीम के लिए चुनौतीपूर्ण स्कोर हासिल करने में अहम योगदान दिया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई इंडियंस ने अपना पहला विकेट ईशान किशन के रूप में खोया।
  • 2.1 ओवर में हरप्रीत बरार ने उन्हें कगिसो रबाडा के हाथों आउट करवाया। इसके बाद रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर संभाकर बल्लेबाजी करना शुरू किया और बड़ी साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 81 रन बनाए।
  • तभी गेंदबाजी के लिए सैम करन आए और उन्होंने रोहित शर्मा को पवेलीयन वापिस भेजा। उनके बल्ले से 25 गेंदों पर 36 रन निकले। दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव ने रन बनाने का सिलसिला बरकरार रखा और बड़े-बड़े शॉट्स खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफ़ानी पारी

  • इस दौरान उन्हें तिलक वर्मा का भी साथ मिला, जिसके चलते एमआई (PBKS vs MI) का स्कोर 140 के पार पहुंच गया। मुंबई (PBKS vs MI) की ऐसी स्थिति देखने के बाद कप्तान सैम करन ने एक बार फिर जिम्मेदारी अपने हाथों में ली और सूर्यकुमार यादव को अपना दूसरा शिकार बनाया।
  • स्काई ने 53 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। अंत में तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 34 रन जड़ टीम के स्कोर को 192 तक पहुंचा दिया।
  • कप्तान हार्दिक पंड्या एक बार फिर फ्लॉप हुए और 14 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। पंजाब किंग्स के लिए हर्षल पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट निकाले। कप्तान सैम करन के हाथ दो सफलता लगी, जबकि कगिसो रबाडा ने एक विकेट लिया।

PBKS vs MI: पंजाब किंग्स की खराब शुरुआत

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई पंजाब किंग्स (PBKS vs MI) का प्रदर्शन बल्लेबाजी में बहुत बुरा रहा। जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कट्ज़ी के सामने टीम का शीर्ष क्रम और मध्य क्रम बुरी हालत में नजर आया। 10 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा।
  • जेराल्ड कट्ज़ी ने उन्हें गोल्डन डक आउट किया। दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने राइली रूसो (1) और कप्तान सैम करन (6) का विकेट लिया। अगले ओवर में लियम लिविंगस्टोन ने जेराल्ड कट्ज़ी की गेंद पर अपना विकेट खो दिया।
  • वह दो गेंदों पर एक रन ही बना सके। इसके बाद शशांक सिंह और हरप्रीत सिंह की जोड़ी ने पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की।
  • ऐसे में सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए हार्दिक पंड्या श्रेयस गोपाल को भेजा और उन्होंने हरप्रीत सिंह (13) का विकेट झटका। इसी के साथ पंजाब ने महज 52 रन के स्कोर पर अपनी पांच विकेट गंवा दी।

आशुतोष शर्मा की तूफ़ानी पारी भी नहीं दिला सकी पंजाब को जीत

  • जहां एक छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे, वहीं दूसरी ओर शशांक सिंह ने पारी को संभाले रखा और 25 गेंदों पर 41 रन की जुझारू पारी खेली। इस दौरान उन्हें आशुतोष शर्मा का साथ मिला।
  • दोनों बल्लेबाजों ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए संयुक्त 34 रन बनाए। 12.1 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शशांक सिंह को आउट कर इस पार्टनरशिप का अंत किया।
  • हालांकि, इसके बाद आशुतोष शर्मा ने दारोमदार संभाला और छक्के-चौकों की बरसात कर सनसनीखेज पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों पर 61 रन जड़कर पंजाब किंग्स को मैच (PBKS vs MI) में जिंदा रखा।
  • 111 रन के स्कोर पर अपनी सात विकेट गंवा देने वाली पंजाब किंग्स ने आशुतोष शर्मा की अविश्वसनीय पारी की मदद से 183 रन बनाने में कामयाब रही और मुंबई इंडियंस 9 रन से मैच जीत गई।

हार्दिक पंड्या की समझदारी से जीता मुंबई ने PBKS vs MI मैच

  • हार्दिक पंड्या ने पंजाब के खिलाफ 1 मैच को अपनी समझदारी से जिता दिया। सिर्फ 14 रन पर पंजाब के 4 बल्लेबाज आउट हो चुके थे, इसके बावजूद उन्होंने जसप्रीत बुमराह को 2 ओवर के बाद रोक दिया।
  • 13वें ओवर में बुमराह अपने दूसरे स्पेल के लिए आए और पहली गेंद पर शशांक सिंह को आउट कर 44 रन की साझेदारी को तोड़ा। जिससे मैच में एक मोड़ आया इसके बाद 17वें ओवर में उन्होंने सिर्फ 3 रन ही दिए। जिसके दबाव में अगले ओवर में आशुतोष का विकेट गिरा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां