PBKS vs LSG: मोहाली में बारिश की आंख-मिचौली कर देगी मैच का मजा किरकिरा, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
PBKS vs LSG: मोहाली में बारिश की आंख-मिचौली कर देगी मैच का मजा किरकिरा, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल

PBKS vs LSG: पंजाब के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2023 का 38 वां मैच 28 अप्रैल की शाम को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा है. पंजाब किंंग्स अपने 7  मैचों में से 4 जीत और 3 हार के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर है वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 मैचों में 4 जीते हैं और 3 गंवाए हैं.

लखनऊ की रनरेट पंजाब से बेहतर है इसलिए वो चौथे स्थान पर है. लखनऊ जहां अपना पिछला मैच गुजरात के हाथों अपने घर में हारी थी वहीं पंजाब ने अपने पिछले मैच में मुंबई को उसी के घर में हराया था. अगला मैच पंजाब के होम ग्राउंड में है इसलिए किंग्स  घरेलू हालात का फायदा उठाते हुए जीत की कोशिश करेंगे. आईए इस मैच से पहले वेदर, पिच रिपोर्ट के साथ हेड टू हेड आंकड़े जानते हैं.

PBKS vs LSG: वेदर रिपोर्ट

publive-image

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले इस मैच पर बारिश का असर नहीं पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मोहाली में बादल छाए रहेंगे लेकिन तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा. मैच के दौरान तापमान में कमी आने और 27 डिग्री तक रहने की संभावना है. बारिश की संभावना नहीं है. मैच के दौरान 5 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

PBKS vs LSG: पिच रिपोर्ट

publive-image

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली की पिच बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती है. मैच के शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाज़ो को स्विंग और बाउंस मिलती है लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच सपाट हो जाती है. इसके बाद बल्लेबाजों के लिए ये स्वर्ग बन जाती है और खूब रन बनते हैं.

अमूमन टॉस जीतकर कप्तान गेंदबाजी करना सही समझते हैं. इस स्टेडियम में अबतक आईपीएल के 58 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 26 जबकि लक्ष्य का पीछा करती हुई टीम 32 बार जीती है. पिच पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 166 है. वहीं सर्वाधिक स्कोर 240 तथा सर्वाधिक रन चेज 192 है. न्यूनतम स्कोर 67 है.

PBKS vs LSG: हेड टू हेड

publive-image

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अबतक सिर्फ 2 मैच खेले गए हैं और दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच में जीत हासिल की है. इस लिहाज से अगला मुकाबला न सिर्फ अंकतालिका में मजबूती के लिए बल्कि एक दूसरे के खिलाफ भी वर्चस्व स्थापित करने के लिए अहम होगा.

ये भी पढे़ं- “ट्रॉफी नहीं जीती तो स्कूल जाना बंद…”, RCB के नन्हे फैन के इस पोस्टर पर मचा बवाल, करोड़ों फैंस ने लगाई टीम को जमकर फटकार

PBKS vs LSG IPL 2023