PBKS vs LSG: दोनों टीमें इस ओपनिंग पेयर के साथ करेंगी पारी का आगाज़, लगेगी रनों की झड़ी

Published - 28 Apr 2022, 05:33 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:29 AM

PBLSvsLSG: Opening Pair

PBKS vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शुक्रवार 29 अप्रैल को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लीग स्टेज का 42वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी मौजूद है, जो किसी भी समय मैच का रुख पलट सकता है. तो ऐसे में यह मुकाबला मज़ेदार होने वाला है. वहीं दोनों टीमें अपने ओपनर्स पर काफी ज़्यादा निर्भर रहती हैं. तो आइये जानते हैं कि शुक्रवार को पंजाब और लखनऊ (PBKS vs LSG) किस ओपनिंग पेयर के साथ उतरना चाहेंगी.

PBKS vs LSG: Opening Pair

मयंक अग्रवाल-शिखर धवन

Mayank Agarwal-Shikhar Dhawan

पंजाब किंग्स के कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल इस सीज़न आईपीएल में लगातार शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं. मयंक और धवन बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के साथ स्ट्राइक रोटेट करना भी बखूबी जानते हैं. साथ ही दोनों बल्लेबाज़ पॉवरप्ले का भी अच्छा इस्तेमाल करते हैं.

हालांकि इस सीज़न धवन और मयंक की जोड़ी पारी का आगाज़ करते हुए इतनी सफलता हासिल नहीं कर पाई. आईपीएल 2022 में अब तक इन दोनों के बीच सिर्फ 2 बार अर्धशतकीय पार्टनरशिप देखने को मिली है. जोकि कहीं ना कहीं टीम के लिए चिंता का विषय है. बहरहाल, टीम इन दोनों खिलाड़ियों की काबिलियत से पूरी तरह से वाकिफ है, जिसके चलते पंजाब एक बार फिर इस जोड़ी को लखनऊ के खिलाफ (PBKS vs LSG) बैक करेगी.

केएल राहुल- क्विंटन डी कॉक

KL Rahul-Quinton de kock

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2022 में लगातार टीम के कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी ने इस सीज़न गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की है. लखनऊ के लिए इन दोनों खिलाड़ियों का रन बनाना काफी ज़्यादा महत्वपूर्ण है.

हालांकि यह सलामी जोड़ी भी इस बार ज़्यादा कारगर साबित नहीं हुई. अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में से सिर्फ दो बारी केएल राहुल और डी कॉक के बीच में अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली. डी कॉक का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश चल रहा है. वहीं राहुल ने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ इस सीज़न का अपना दूसरा शतक जड़ा था. टीम इन दोनों एक बार फिर बैक करना चाहेगी और पंजाब के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों के साथ ही पारी का आगाज़ करना चाहेगी.

Tagged:

IPL 2022 lucknow super giants PBKS vs LSG 2022 PUNJAB KINGS