PBKs vs KKR: 1 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। जहां दोपहर में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का आमना-सामना होगा तो वहीं शाम में फैंस को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। लिहाजा, क्रिकेट प्रेमियों के लिए शनिवार का दिन रोमांच से भरपूर रहने वाला है। तो आइए ऐसे में जानते हैं कोलकाता और पंजाब के बीच दिन की भिड़ंत में PBKs की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
PBKs vs KKR: ये हो सकती है पंजाब की सलामी जोड़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKs vs KKR) के खिलाफ पारी का आगाज करने के लिए दिग्गज बल्लेबाज़ शिखर धवन आ सकते हैं। वह टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ मुकाबला खेलेंगे। इसके अलावा वह कप्तान की भूमिका भी अदा करेंगे। आईपीएल 2023 में गब्बर के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने खूब रन बनाए थे। उन्होंने 14 मुकाबलों में दो अर्धशतक जड़ते हुए 460 रन जोड़े थे।
जॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में टीम प्रबंधन प्रभासिमरन सिंह को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर मैदान पर उतार सकते है। प्रभा का घरेलू प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने 41 टी20 मैचों में 137.94 की स्ट्राइक रेट से 1156 रन बनाए हैं। ऐसे में वह कप्तान धवन के साथ ओपनिंग के लिए आ सकते हैं।
मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं कप्तान
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए मुकाबले (PBKs vs KKR) में भानुका राजपक्षे मैदान पर उतर सकते हैं। भानुका अपने बल्ले से मुकाबले का रुख बदलने का दमखम रखते हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने अपने बल्ले का माद्दा दिखाते हुए नौ मुकाबलों में 206 रन बटोरे थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.69 रहा था। वहीं, लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे, इसलिए टीम मध्य क्रम में शाहरुख ख़ान को उतार सकती है।
पिछले सीजन उन्होंने 8 ही मुकाबले खेले थे और इस दौरान उन्होंने 117 रन बनाए थे। ऐसे में उनका लक्ष्य इस सीजन में वापसी करना होगा। जितेश शर्मा मध्यक्रम के एक और बल्लेबाज़ हो सकते हैं। इसी के साथ वह विकेटकीपर की भूमिका में भी दिखाई दिए जा सकते हैं। आईपीएल का 15वां सीजन जितेश के लिए काफ़ी प्रभावशाली रहा था। उन्होंने 163 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 10 मुकाबलों में 234 रन जड़े थे। इस प्रदर्शन के बूते ही उन्होंने इस सीजन भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
PBKs vs KKR: फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं ये खिलाड़ी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज़िम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने वाले शिकंदर रज़ा कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKs vs KKR) के खिलाफ़ फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इसी वजह से उन्हें आईपीएल 2023 खेलने का मौका मिला है। ये उनका आईपीएल डेब्यू सीज़न है।
ऐसे में उनका लक्ष्य धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम में जगह पक्की करने का होगा। उनका साथ देने के लिए इस रोल में हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन आ सकते हैं। आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में इस नाम ने बड़ा तहलका मचाया था। जिसके बाद सैम आईपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपए की रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया है। सैम आईपीएल 2022 नहीं खेल पाए थे।
गेंदबाजी के लिए इन खिलाड़ियों पर होगा कप्तान का भरोसा!
आखिरी में बात करें टीम (PBKs vs KKR) के गेंदबाज़ी क्रम की तो इस रोल में अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, राहुल चाहर और ऋषि धवन नजर आ सकते हैं। कप्तान के पास तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस और ऋषि धवन का विकल्प है। कगिसो रबाडा के पहले मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाने की वजह से नाथन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
दरअसल, रबाडा फिलहाल अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वह तीन अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ जुड़ेंगे। ऐसे में कप्तान गब्बर उनकी जगह एलिस को मौका दे सकते है। इनके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन भी तेज गेंदबाजी करते हैं। वहीं, स्पिन गेंदबाज़ी के लिए राहुल चाहर आ सकते हैं।
PBKs vs KKR: कोलकाता के खिलाफ पंजाब की संभावित प्लेइंग-XI
शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, शाहरुख ख़ान, जितेश शर्मा, सिकंदर रज़ा, सैम करन, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, राहुल चाहर, ऋषि धवन।