"प्रीति जिंटा को 18.5 करोड़ का चूना लगा दिया", सैम करन की सुस्त बल्लेबाजी पर फूटा फैंस का गुस्सा, मीम्स के जरिए लगा डाली क्लास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PBKS vs GT: "प्रीति जिंटा को 18.5 करोड़ का चूना लगा दिया", सैम करन की सुस्त बल्लेबाजी पर फूटा फैंस का गुस्सा

मोहाली में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच आईपीएल के 16वें सीजन का 18वां मुकाबला खेला गया। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। बल्लेबाज़ों ने टूक-टूक पारी खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन का स्कोर बनाया। ऐसे में टीम की बल्लेबाज़ी को देख फैंस भी कुछ खास खुश नहीं दिखे। जिसके बाद उनका गुस्सा पूरी टीम के साथ-साथ सैम करन पर जमकर फूटा।

PBKS vs GT: पंजाब किंग्स ने खड़ा किया 153 रन का स्कोर

PBKS vs GT: sam curran

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज़ सिमरन सिंह और शिखर धवन दस रन से भी कम की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों ने भी धीमी-धीमी बल्लेबाज़ी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। वहीं, आईपीएल 2023 नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन ने 22 गेंद पर 22 रन बनाए। हालांकि, शाहरुख खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर किंग्स की पारी को गति दी। जिसके बूते टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन जोड़े। वहीं, सैम की फ्लॉप बैटिंग देख फैंस काफ़ी निराश हुए। जिसकी वजह से उन्होंने पूरी टीम समेत उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: एमएस धोनी के इस एक अहम फैसले के दम पर चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन से हराया, राहुल की ये गलती भी बनी LSG की हार का कारण

यह भी पढ़ें – VIDEO: टिम डेविड ने नेट पर मचाई तबाही, 1 ओवर में कूटे 23 रन, गेंदबाज की कुटाई कर लगाई चौके-छक्के की झड़ी

PBKS vs GT: पंजाब की टूक-टूक पारी की वजह से ट्रोल हुए सैम

https://twitter.com/MilanVadsak/status/1646535865609379840?s=20

https://twitter.com/DeepTake/status/1646535951504793604?s=20

https://twitter.com/sachii656/status/1646535046332043265?s=20

https://twitter.com/gurkaransinghhh/status/1646533671678263297?s=20

PBKS vs GT IPL 2023 PBKS vs GT 2023