PBKS vs GT: टॉस जीतकर गुजरात ने चुनी गेंदबाजी, हार्दिक ने 3 साल बाद इस गेंदबाज को दिया मौका, तो पंजाब में हुई सिक्सर किंग की एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PBKS vs GT: टॉस जीतकर गुजरात ने चुनी गेंदबाजी, हार्दिक ने 3 साल बाद इस गेंदबाज को दिया मौका

PBKS vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का कारवां चेपॉक से मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Punjab Cricket Association Stadium) पहुंच चुका है। यहां पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इस सीजन का 19वां मुकाबला जा रहा है। दोनों टीमें अपना-अपना पिछला मैच गंवाकर मैदान पर उतरी हैं। भिड़ंत शुरू होने से पहले कप्तान शिखर धवन और हार्दिक पांड्या टॉस के लिए आए, जिसको GT ने अपने नाम किया। जिसके बाद गुजरात के कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

PBKS vs GT: टॉस जीतकर हार्दिक ने किया गेंदबाज़ी का फ़ैसला

PBKS vs GT 2023

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का पहली बार आमना-सामना होने जा रहा है। होम-अवे फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के 19वें मुकाबले में इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली है। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Punjab Cricket Association Stadium) में अब से कुछ ही देर में PBKS vs GT मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी।

लेकिन इससे पहले दोनों टीम के कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि गुजरात के पलड़े में जाकर गिरा। जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच हारकर मैदान पर उतरी हैं। ऐसे में पंजाब और गुजरात का लक्ष्य इस जंग को जीतकर अभियान में अपने नाम एक और जीत दर्ज करने का होगा।

दोनों टीमों ने किए बदलाव

बात की जाए प्लेइंग एलेवन में हुए बदलावों की तो गुजरात टाइटंस ने पिछले मैच में आखिरी ओवर में 5 छक्के खाने वाले यश दयाल की जगह मोहित शर्मा को मौका दिया है। जो की 3 साल के अंतराल के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले हैं। दूसरी ओर पंजाब ने सिकंदर रजा की जगह भानुका राजपक्षे, तो नेथन एलिस की जगह कगीसो रबाडा को प्लेइंग एलेवन में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: एमएस धोनी के इस एक अहम फैसले के दम पर चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन से हराया, राहुल की ये गलती भी बनी LSG की हार का कारण

PBKS vs GT: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

PBKS vs GT

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें – VIDEO: टिम डेविड ने नेट पर मचाई तबाही, 1 ओवर में कूटे 23 रन, गेंदबाज की कुटाई कर लगाई चौके-छक्के की झड़ी

PBKS vs GT IPL 2023 PBKS vs GT 2023