राहुल चाहर ने टपकाया डेविड वॉर्नर का लड्डू जैसा कैच, तो रो पड़ी मालकिन प्रीति जिंटा, आंखों से आंसू पोछते हुए वायरल हुआ VIDEO

author-image
Nishant Kumar
New Update
राहुल चाहर ने टपकाया डेविड वॉर्नर का लड्डू जैसा कैच, तो रो पड़ी मालकिन प्रीति जिंटा, आंखों से आंसू पोछते हुए वायरल हुआ VIDEO

डेविड वॉर्नर: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 15 रन से हराकर अपनी पिछली हार का बदला ले लिया। धर्मशाला स्टेडियम में खेले गए मैच में 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 20 ओवर में 198 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी. पंजाब के लिए अथर्व तायडे ने 55 और लिविंगस्टन ने 94 रन की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके. इस मैच में पंजाब की हार के बड़े कारण राहुच चाहर भी रहे। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने डेविड वॉर्नर (David Warner) का अहम कैच छोड़ा था। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं।

राहुल चाहर ने टपकाया डेविड वॉर्नर का लड्डू जैसा कैच

राहुल चाहर ने टपकाया डेविड वॉर्नर का लड्डू जैसा कैच राहुल चाहर ने टपकाया डेविड वॉर्नर का लड्डू जैसा कैच

दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत शानदार रही. शानदार शुरुआत देते हुए डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. वॉर्नर इस मैच में 31 गेंदों में 46 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इस दौरान दिल्ली के 10वें ओवर में पंजाब के पास वॉर्नर को कैच आउट करने का मौका था.

लेकिन राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने वॉर्नर का लड्डू कैच छोड़ दिया। यह देखकर पंजाब के फैंस काफी निराश हुए। खुद पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा भी इससे काफी निराश नजर आईं। एक बार तो उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वो रो रही हैं. आंसू भी पोछ रहे हैं। इस बात का अंदाजा आप खुद वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।

यहाँ देखे वीडियो

https://twitter.com/inderj1730/status/1659078428094521351?s=20

रिले ने खेली धमाकेदार पारी

इसके अलावा मैच की बात करें तो दिल्ली के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर और रिले रोसू ने इस मैच में अपनी पारी की धमाकेदार शुरुआत की. रिले ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक सिर्फ 25 गेंदों में जड़ा। बदले में दिल्ली ने 214 रन का लक्ष्य रखा। दिल्ली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब 198 रन ही बना सकी। नतीजतन, पंजाब किंग्स यह मैच दिल्ली कैपिटल्स से हार गई। दिल्ली कैपिटल्स की जीत से प्लेऑफ की दौड़ और भी रोमांचक हो गई है। पंजाब किंग्स के लिए अब प्लेऑफ में जाना मुश्किल हो रहा है। इससे मुंबई इंडियंस और आरसीबी की उम्मीद और भी बढ़ गई है।

डेविड वार्नर david warner Rahul Chahar preity zinta PBKS vs Dc IPL 2023