PBKS vs DC: 17 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 64वां मुकाबला खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये भिड़ंत जो होगी। जिसके लिए दोनों टीमें धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने हैं। जहां दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है वहीं पंजाब के पास अभी भी इसमें बने रहने की उम्मीद है।
लिहाजा, ये मैच को जीत शिखर धवन की टीम प्लेऑफ़ में जगह बनाने की ओर एक कदम बढ़ाएंगे। मुकाबला शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि PBKS की झोली में जाकर गिरा और शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
PBKS vs DC: टॉस जीतकर पंजाब ने चुनी गेंदबाजी
17 मई को आईपीएल 2023 का 64वां मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होने जा रहा है। 10 साल बाद अपने घरेलू मैदान पर खेलने आई पीबीकेएस की टीम के लिए यह मैच काफी अहम है। अगर किंग्स ये मैच हार जाती है तो उसके प्लेऑफ़ में जाने की संभावनाएं कम हो जाएगी।
हालांकि, डीसी पहले ही इस दौड़ से बाहर हो चुकी है तो इसलिए दिल्ली की टीम समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी। लिहाजा, दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। मुकाबला शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि PBKS की झोली में जाकर गिरा। जिसके बाद शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी करने के लिए डेविड वॉर्नर की टीम को बुलाया।
बात की जाए टीमों में हुए बदलाव की तो पंजाब की प्लेइंग एलेवन में कगीसो रबाडा की एंट्री हो चुकी है। उन्हें सिकंदर रजा की ओर से मौका दिया गया है। दूसरी ओर एनरिक नोर्टजे को मिचेल मार्श की जगह टीम में शामिल किया गया है।
PBKS vs DC: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत ब्रार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नेथन एलिस।
दिल्ली कैपिटल्स:डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, इशांत शर्मा, खलील अहमद
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक