PBKS vs DC: दिल्ली को हराकर प्लेऑफ की रेस जिंदा रखना चाहेगी पंजाब, गब्बर इन 11 खिलाड़ियों को जीत के लिए करेंगे इस्तेमाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PBKS vs DC: दिल्ली को हराकर प्लेऑफ की रेस जिंदा रखना चाहेगी पंजाब, गब्बर इन 11 खिलाड़ियों को जीत के लिए करेंगे इस्तेमाल

PBKS vs DC: 17 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दे पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीद को जीवंत रखने की कोशिश करेगी। जहां डेविड वॉर्नर की टीम इस दौड़ से बाहर हो चुकी है वहीं पीबीकेएस के पास प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने का मौका हाई। लिहाजा,कप्तान शिखर धवन इसका फायदा उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं कि पंजाब की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

PBKS vs DC: सलामी जोड़ी

PBKS vs DC: Prabhsimran Singh

बीते शनिवार यानी 13 मई को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से धमाकेदार पारी देखने को मिली थी। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में उन्होंने 65 गेंदों पर 103 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस दौररण उन्होंने दस चौके और छह छक्के जड़े थे। पंजाब की जीत का मुख्य कारण उनकी बल्लेबाजी रही। ऐसे में सिमरन का दिल्ली (PBKS vs DC) के खिलाफ होने वाले मुकाबले ओपनिंग करना तय है। उनका साथ देने के लिए कप्तान शिखर धवन आएंगे। पिछले मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके थे। इसलिए अगले मैच में वह अच्छी पारी खेलने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

यह भी पढ़ें:गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

ऐसा हो सकता है पंजाब का मध्यक्रम

PBKS vs DC

दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के खिलाफ पिछले मैच में प्रभसिमरन के अलावा पंजाब किंग्स का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और सिया सैम करन जैसे खिलाड़ी भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। हालांकि,सैम 20 रन के साथ टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

लिविंगस्टोन के खाते में महज चार रन ही दर्ज हुए, जबकि जितेश 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस प्रदर्शन के बाद कप्तान और टीम प्रबंधन को अगले मैच में लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और सैम करन से उम्दा पारी की उम्मीद होगी। वहीं, निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए हरप्रीत बरार और शाहरुख खान आ सकते हैं। बरार मौजूदा संस्करण में गेंद के साथ-साथ अपने बल्ले का भी जोर दिखाया है।

PBKS vs DC: इस खिलाड़ी की हो सकती है टीम में एंट्री

PBKS

वैसे तो दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए पिछले मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। खिलाड़ियों की कातिलाना गेंदबाजी के बूते ही पिबिकीस पीबीकेएस 168 रन के टारगेट को डिफ़ेंड कर पाए थे। लेकिन ऋषि धवन काफी महंगे साबित हुए थे। एक ओवर गेंदबाजी करते हुए दस रन खर्च किए और कोई भी सफलता हासिल नहीं की। हालांकि, इस बीच हरप्रीत बरार, नेथन एलिस और राहुल चाहर का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा था। नेथन को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर में टीम में शामिल किया गया था। लिहाजा, कप्तान अगले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकते हैं। उनके अलावा सैम करन, हरप्रीत बरार,राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

PBKS vs DC: दिल्ली के खिलाफ पंजाब की संभावित-XI

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (c), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, सिकंदर रज़ा, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, नेथन एलिस, अर्शदीप सिंह।

shikhar dhawan PBKS vs Dc IPL 2023 PBKS vs DC 2023