PBKS vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) दिल्ली कैपिटल्स के बीच मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर सीजन का आगाज बेहतरीन अंदाज में करना चाहेंगी.
दिल्ली टीम पिछले सीजन में 9 वें नंबर पर रही थी. इसलिए ये देखना होगा कि इस सीजन का आगाज ये टीम किस प्रकार करती है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर ये है कि ऋषभ पंत की वापसी हो चुकी है और वे टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. आईए देखते हैं कि पंजाब किंग्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.
PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर पर नजर
- पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI में बतौर ओपनर डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ नजर आएंगे.
- पिछले सीजन कप्तान रहे वॉर्नर का बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन रहा था. वॉर्नर ने 14 मैचों में 6 अर्धशतक जड़ते हुए 516 रन बनाए थे. इस सीजन भी वे अपना फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे.
- वहीं पृथ्वी शॉ का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था. वे 8 मैचों में 106 रन बना सके थे. पृथ्वी इस बुरे और निराशानजक प्रदर्शन को छोड़ सीजन की अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे.
- तीसरे नंबर पर मिचेल मार्श को भेजा जा सकता है. मार्श भी पिछले सीजन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे और 9 मैचों में सिर्फ 128 रन बना सके थे. उनसे टीम को इस बार बड़ी उम्मीद होगी.
- चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत आ सकते हैं. इंजरी के बाद फिल्ड पर लौट रहे पंत की बैटिंग पर फैंस की नजरे रहेंगी.
PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के मीडिल ऑर्डर पर नजर
- दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI में 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ट्रिस्टन स्टब्स को भेजा सकता है.
- स्टब्स एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उनसे टीम बीच के ओवरों में तेज पारी की उम्मीद करेगी. साउथ अफ्रीका के लिए 17 मैचों की 13 पारियों में वे 239 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155 से उपर का रहा है.
- छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल आ सकते हैं. पटेल का पिछला सीजन रहा था. पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 283 रन बनाए थे. इस सीजन में भी उन्हें ऐसी ही या इससे बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी.
- 7 वें नंबर पर ललित यादव को भेजा जा सकता है. ललित बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सरफराज़ खान के पिता के साथ इस टीम के लिए खेलते थे क्रिकेट
PBKS vs DC: प्लेइंग XI में इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
- दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी अच्छी है और पिछले सीजन भी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. प्लेइंग XI में अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के साथ उभरते तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है.
- इसके अलावा एनरिक नॉर्किया भी गेंदबाजी को और धारदार बनाएंगे. एकमात्र विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज के रुप में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.
- लंबे समय बाद ईशांत को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 मैचों में खेलने का मौका दिया था और इस अनुभवी गेंदबाज ने 8 मैचों में 10 विकेट लिए थे.
- एनरिक नॉर्किया पिछले साल 10 मैच खेल पाए थे जिसमें 10 विकेट लिए थे. इस सीजन में दिल्ली उनकी स्पीड के साथ उनके अनुभव का इस्तेमाल करना चाहेगी जिससे टीम को फायदा हो.
- मुकेश कुमार के लिए पिछला सीजन काफी शानदार रहा था. उन्होंने पिछले सीजन में प्रदर्शन के आधार पर ही भारतीय टीम में एंट्री की थी और उसके बाद उनका करियर ग्राफ तेजी से बढ़ा है. आईपीएल 2023 में 10 मैचों में उन्होंने बेशक 7 विकेट लिए थे लेकिन अपनी स्पीड, वेरिएशन और स्विंग से काफी प्रभावित किया था. इस मैच और सीजन में डीसी को उनसे काफी उम्मीद होगी.
- कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ज्वाइन करने के बाद से कुलदीप के करियर ने जबरदस्त करवट ली है और वे मौजूदा समय में दुनिया के श्रेष्ठ स्पिनर बन चुके हैं. पिछले सीजन कुलदीप ने 14 मैचों में 10 विकेट लिए थे.
PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, एनरिक नॉर्तजे, ललित यादव, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स स्कवॉड
ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ललित यादव , खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप और स्वास्तिक चिकारा
ये भी पढ़ें- ऋतुराज गायकवाड़ को इस वजह से धोनी ने 1 साल पहले ही बना दिया CSK का कप्तान, खुद नौसिखिए ने किया खुलासा