प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इस प्लेइंग-XI के साथ उतरेगी PBKS, ये खिलाड़ी देंगें राजस्थान को कड़ी चुनौती

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PBKS vs LSG - Punjab Kings Trolled

PBKS Playing XI: आईपीएल 2022 का 52वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में 7 मई को दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। आईपीएल 2022 में ये दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएगी। इस समय पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है, वहीं राजस्थान रॉयल्स टॉप-3 में है।

इस मुकाबले की दिलचस्प बात ये है पंजाब अपना पिछला मुकाबला जीतकर राजस्थान का सामना करेगी और राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब ऐसे में पंजाब एक बार फिर जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। तो आइए जानते हैं कि इस दिलचस्प मुकाबले में पंजाब की प्लेइंग इलेवन (PBKS Playing XI) क्या हो सकती है....

अग्रवाल-धवन कर सकते हैं PBKS के लिए पारी का आगाज

Mayank Agrawal and Dhawan

गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने अपने बैटिंग ऑर्डर में बहुत बड़ा बदलाव किया था, जोकि टीम के लिए बिल्कुल भी फायदेमंद साबित नहीं हुआ। दरअसल गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत नहीं की थी। कप्तान ने अपनी जगह जॉनी बेयरस्टो को ओपनिंग के लिए भेजा था। मयंक का ये एक्सपेरिमेंट 100 प्रतिशत फेल हुआ था।

उस मैच में जॉनी बेयरस्टो पंजाब किंग्स (PBKS) को अच्छी शुरुआत नहीं दिलवा पाए थे। उन्होंने उस मैच में महज 1 रन की पारी खेली थी। ऐसे में कप्तान मयंक अग्रवाल जॉनी बेयरस्टो की जगह खुद ओपनिंग के लिए जा सकते हैं। वहीं मौजूदा समय में शिखर धवन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। तो उन्हे ड्रॉप करने की गलती नहीं कर सकती हो। इसलिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में आप मयंक अग्रवाल और शिखर धवन को पारी की शुरुआत करते हुए देख सकते हैं।

शाहरुख,राजपक्षे और लियम आ सकते हैं मिडिल ऑर्डर में नजर

PBKS POSSIBLE PLAYING XI

तीसरे नंबर पर शाहरुख खान पंजाब किंग्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल अपने खराब प्रदर्शन की वजह से टीम ने शाहरुख को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया था। लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में टीम खान को बेयरस्टो से रिप्लेस कर सकती है। इसकी वजह है बेयरस्टो का प्रदर्शन। जहां 7 मैचों में जॉनी ने 11.43 के औसत से 80 रन बनाए हैं, वहीं खान ने 16.33 के औसत से 7 मैचों में 98 रन बनाए हैं।

ऐसे में राजस्थान के खिलाफ जॉनी के खेलने की संभावना थोड़ी ज्यादा है। इसके अलावा नंबर 4 पर भानुका राजपक्षे खेलते हुए नजर आ सकते हैं, क्योंकि उनका अब तक का प्रदर्शन सही नजर आया है। नंबर 5 पर लियम लिविंगस्टोन का खेलना लगभग तय है। आईपीएल 2022 में लियम का बल्ला आग उगलता नजर आ रहा है। ऐसे में टीम उन्हे महज बेंच गर्म करने के लिए नहीं रखेगी। भानुका राजपक्षे और ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी  का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और टीम को संतुलन प्रदान करते हैं।

जितेश-ऋषि निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका

PBKS POSSIBLE PLAYING XI

जिटेश शर्मा और ऋषि धवन पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि ऋषि धवन ने आईपीएल 2022 की एक ही पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 21 रनों की नबाद पारी खेली थी। वहीं जितेश शर्मा 6 पारियों में 156.96 के स्ट्राइक रेट से 124 रन अपने खाते में जोड़ चुके हैं। ऐसे में टीम इन्हे फिनिशर की जिम्मेदारी सौंप सकती है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जितेश शर्मा और ऋषि धवन का टीम के लिए फिनिशर की भूमिका में खेलते हुए नज़र आना लगभग तय है।

ये हो सकती है PBKS की बॉलिंग यूनिट

PBKS POSSIBLE PLAYING XI

पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए सबसे बड़ा प्लस गेंदबाजी विभाग है क्योंकि अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर का आईपीएल 2022 में अब तक का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। इन गेंदबाजों के अलावा, संदीप शर्मा पावरप्ले में किफायती रहे हैं। वहीं कगिसो रबाडा पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक इस सीजन पंजाब के लिए 17 विकेट लिए हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स के बॉलिंग यूनिट के ऐसे नजर आने की संभावना है। टीम इन गेंदबाजों में किसी को भी ड्रॉप करने की गलती नहीं करना चाहेगी।

PBKS की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

PBKS Probable Playing XI vs LSG

मयंक अग्रवाल (कप्तान), 2. शिखर धवन, 3. शाहरुख खान , 4. भानुका राजपक्षे, 5. लियाम लिविंगस्टोन, 6. जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 7. ऋषि धवन, 8. कगिसो रबाडा, 9. राहुल चाहर, 10 संदीप शर्मा, 11. अर्शदीप सिंह।

IPL 2022 wankhede stadium PBKS Playing XI