PBKS: 4 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ मिली जीत के बाद पंजाब किंग्स के खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में अपने जीत की कहानी लिखी. जाहिर है कि जिस तरह से यह विजय मिली पंजाब किंग्स का खेमा का खुश होना लाजमी है. लेकिन, इस जीत के जश्न में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दबकर रह गया है. जिसके बारे में जान आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
गुजरात के खिलाफ शशांक सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर पंजाब की नैय्या पार तो लगा दी. लेकिन, PBKS के जिस खिलाड़ी ने टीम को इस स्थिति में डाला, उसकी चर्चा ही नहीं हुई. खराब गेंदबाजी से पंजाब किंग्स की लुटिया डुबोने में इस गेंदबाज ने कोई कसर नहीं छोड़ थी या यूं कहे कि छोड़ रहा है. अगर कप्तान शिखर धवन ने जल्द ही इस पहलू पर सुधार नहीं किया तो नुकसान भुगतना पड़ सकता है. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में जिसने जीत के बावजूद भी अपने खिलाफ शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया.
ये गेंदबाज डूबो सकता है PBKS की नैय्या !
- पंजाब किंग्स का बल्लेबाजी क्रम परफेक्ट नजर आ रहा है. उनकी बल्लेबाजी में वह सब मटेरियल नजर है जो 200 या उससे अधिक रनों को चेंज कर सकता है.
- गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब ने 199 रनों का पीछा करते हुए मैच बड़ी आसानी जीत लिया.
- लेकिन, इस समय उनकी समस्या बल्लेबाजी नहीं बल्कि खराब गेंदबाजी नजर आ रही है. डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) बेरंग नजर आए हैं.
- उन्होंने हर मैच में 11 से ऊपर की इकॉनॉमी से रन लुटाए हैं जो कि पंजाब के लिए आने वाले मैचों में सबसे बड़ी चुनौती हो सकती है.
हर्षल पटेल का प्रदर्शन PBKS के लिए बना सिरदर्द
- हर्षल पटेल (Harshal Patel) पंजाब किंग्स (PBKS) की गेंदबाजी का प्रमुख हिस्सा हैं. तेज गेंजबाजी में टीम को उनसे सबसे ज्यादा उम्मीदें होती है.
- क्योंकि, उन्हें टी20 और खासकर डेथ ओवर का स्पेशलिस्ट माना जाता है. हर्षल पटेल के पास गेंदबाजी में काफी वैरिएशन है. वह नकल और स्लोअर-वन का बखूबी इस्तेमाल करते हैं.
- इसके अंतिम ओवर में सटीक योर्कर का बेहतरीन प्रयोग करते हैं. लेकिन, पिछले 3 मुकाबलों में काफी महंगे साबित हुए हैं.
हर मैच में 11 से ऊपर की इकॉनॉमी से लुटाए रन
- पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए हर्षल पटेल (Harshal Patel) अभी तक चारों मुकाबले खेले हैं. जिसमें वह काफी महंगे साबित हुए हैं.
- गौर करने वाली बात यह कि उन्होंने हर मैच में 11 से ऊपर की इकॉनॉमी से रन लुटाए हैं जो कि कि पंजाब की टीम के लिए आगे चलकर काफी घातक साबित हो सकता है.
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2 विकेट जरूर मिले. लेकिन, 11.75 की इकॉनॉमी से 47 रन दिए.
- वहीं बैंगलोर के खिलाफ 11.75 की इकॉनॉमी, लखनऊ के विरूद्ध 11.15 की इकॉनॉमी और पिछले मुकाबल में गुजरात के खिलाफ 11.15 की इकॉनॉमी से कुटाई हुई.
- गौर करने वाली बात तो यह है कि आईपीएल 2024 ऑक्शन में प्रीति जिंटा ने उन्हें 11 करोड़ से ज्यादा की रकम देकर खुद की टीम से जोड़ा था. जिस पर अभी तक हर्षल ने जमकर पानी फेरा है.