दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आईपीएल 2022 में 20 अप्रैल को लीग स्टेज का 32वां मुकाबला खेला गया. जिसका आयोजन मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में किया गया था. दिल्ली ने इस मैच में पंजाब किंग्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी, डीसी ने पूरी तरह से मुकाबले पर अपना दबदबा बना रखा था.
टॉस जीतकर कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी की और पंजाब किंग्स की पारी को महज़ 115 रन पर ही समेट दिया. जिसके बाद डीसी के ओपनर्स पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी की. जिसके चलते दिल्ली ने 1 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य 10.3 ओवर में ही चेज़ कर लिया था. ऐसे में आइये जानते हैं कि किन 3 कारणों की वजह से पंजाब (PBKS) को हार का सामना करना पड़ा.
1) मिडिल ऑर्डर हुआ बुरी तरह फ्लॉप
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) का मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. एक के बाद एक विकेट गिरते गए और डीसी मैच में अपनी पकड़ मज़बूत करता गया. जितेश शर्मा की 32 रनों की पारी के अलावा और किसी बल्लेबाज़ ने मिडिल ऑर्डर में अच्छा इंटेंट नहीं दिखाया.
मिडिल ऑर्डर में दिल्ली के खिलाफ ना तो लियाम लिविंगस्टोन ने सूझबूझ से बल्लेबाज़ी की ना ही शाहरुख खान ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया. यह दोनों बल्लेबाज़ पंजाब के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ की हड्डी हैं और यह दोनों ही बल्लेबाज़ डीसी के खिलाफ पूरी तरह से फ्लॉप हो गए. सिर्फ यह ही नहीं बल्कि अन्य बल्लेबाज़ों ने भी कैपिटल्स के खिलाफ अपनी बल्लेबाज़ी से काफी निराश किया.
2) जॉनी बेयरस्टो एक बार फिर जल्दी हुए आउट
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) की गेंदबाज़ी से ज़्यादा बल्लेबाज़ी चिंता का विषय रही है. माना की पूरी तरह से मिडिल ऑर्डर कैपिटल्स के खिलाफ फ्लॉप हो गया. लेकिन यह इस सीज़न पहली बार हुआ है. हालांकि जॉनी बेयरस्टो के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ. जॉनी बेयरस्टो सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही नहीं बल्कि अब तक सारे मुकाबलों में रन बनाने में नाकाम रहे हैं.
बेयरस्टो के बल्ले से अब तक इस सीज़न अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं निकली है. जोकि टीम के लिए काफी चिंता की बात है. जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से रन ना निकलना टीम के लिए अब सिरदर्द बन गया है. इनकी जगह टीम में पहले श्रीलंका के ताबड़तोड़ हिटर भनुका राजपक्षा को खिलाया जा रहा था और उन्होंने शुरुआती मुकाबलों में अपनी हिटिंग से सबको प्रभावित भी किया था. ऐसे में अगले मुकाबले में हम बेयरस्टो की जगह राजपक्षा को खेलते हुए देख सकते हैं.
3) तेज़ गेंदबाज़ी में नहीं दिखी धार
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाज़ी से निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद पीबीकेएस (PBKS) ने अपनी खराब गेंदबाज़ी से भी फैंस को काफी निराश किया. दिल्ली के खिलाफ ना तो कागिसो रबाडा की एक चली और ना ही अर्शदीप सिंह की. पंजाब के इन दोनों प्रमुख गेंदबाज़ों की डीसी के खिलाफ जमकर धुनाई हुई. वहीं बाकी गेंदबाज़ भी काफी फीके नज़र आए. नाथन एलिस को छोड़कर सब गेंदबाज़ों की डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने मिलकर जमकर क्लास लगाई.
रबाडा ने अपने 3 ओवर के स्पेल में 33 रन दिए, वैभव अरोड़ा ने 2 में 31 रन लुटाए और वहीं अर्शदीप सिंह ने महज़ 1 ही ओवर में 17 रन दे डाले. यानी टीम की तेज़ गेंदबाज़ी दिल्ली के खिलाफ काफी फीकी नज़र आई. अगर यही गेंदबाज़ शुरुआत में डीसी की कुछ विकेट चटकाए और दबाव बनाते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. बहरहाल, टीम (PBKS) की गेंदबाज़ी भी डीसी के खिलाफ हार के प्रमुख कारणों में से एक रही है.