IPL 2022 ऑक्शन के बाद ऑन पेपर सबसे मजबूत टीम नजर आ रही पंजाब किंग्स (PBKS) मैदान में कभी तोला कभी माशा होती नजर आ रही है। लीग अब प्लेऑफ़ में अपने आधे सफर तक पहुंच चुकी है। लेकिन इस बार खिताब की दावेदार मानी जा रही पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में निचले स्थान पर झूल रही है। अब तक खेले गए 7 मैचों में पंजाब को 3 में जीत और 4 में हार हाथ लगी है।
पिछले 2 मैचों में टीम ने जीत का स्वाद ही नहीं चखा है, खासकर 20 अप्रैल की रात को दिल्ली से मिली करारी हार के बाद इस टीम का प्लेऑफ़ में क्वालफाइ करना चमत्कार होने की देर लगता है। आइए पंजाब किंग्स (PBKS) के द्वारा अबतक की गई गलतियों के बारे में आपको इस लेख के जरिए बताते हैं।
PBKS के कप्तान मयंक अग्रवाल का बल्ला है शांत
मयंक अग्रवाल को आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से रिटेन किया गया था। टीम के पूर्व कप्तान केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए मयंक अग्रवाल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना वर्चस्व जमाया था। जिसके तहत रिटेन करने के बाद उन्हें पंजाब किंग्स की कप्तानी भी सौंपी भी गई। हर मैच के नतीजे के बाद बतौर कप्तान मयंक अग्रवाल की कप्तानी की तारीफ हो रही है।
लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जिसकी वजह से पंजाब को एक बेहतर शुरुआत नहीं मिल रही है। मयंक अग्रवाल ने आईपीएल 2022 में अबतक 6 पारियों में 118 रन बनाए है। जिसमे से एक फिफ्टी उन्हों मुंबई के खिलाफ जमाई और 3 पारियों में मयंक 10 के आँकड़े को भी पार नहीं कर पाए।
भानुका राजपक्षे की जगह जॉनी बेयरस्टो को प्लेइंग-XI में जगह देना
पंजाब किंग्स (PBKS) के बुरे हश्र का जिम्मेदार टीम का कमजोर मिडल ऑर्डर भी है। आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स विस्फोटक अंदाज में क्रिकेट खेलने के अपने रवैया को किसी भी मैच में बदलने को राजी नहीं है। लेकिन इसमें सबसे बड़ी अड़चन खुद उनके दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो बन गए हैं। उनकी प्लेइंग एलेवन में भी जगह को लेकर इन दिनों खूब विवाद है।
क्योंकि जॉनी से पहले नंबर-3 की पोजीशन पर पहले 3 मैचों में भानुका राजपक्षे ने शानदार बल्लेबाजी की थी, उन्होंने अपनी 3 पारियों में 150 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 83 रन बनाए थे। वहीं बेयरस्टो 4 पारियों में सिर्फ 105 के स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में भानुका को टीम से बाहर रख कर पंजाब किंग्स का मैनेजमेंट भारी गलती कर रहा है।
शाहरुख खान लगातार हो रहे हैं फ्लॉप
पंजाब किंग्स (PBKS) के पक्ष में निरंतरता से नतीजे ना आने का सबसे बड़ा कारण टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों की बिगड़ी हुई लय भी है। आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने पिछले साल के हीरो रहे शाहरुख खान पर बड़ा दांव लगाकर 9 करोड़ रुपये में अपने दल में दोबारा शामिल किया था। उनको इतनी बड़ी रकम मिलने का कारण ये था की शाहरुख टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम इंडिया में डैब्यू करने की दहलीज पर खड़े थे।
वहीं इससे पहले उन्होंने विजय हजारे में भी निचले क्रम में मुश्किल परस्थिति से मैच जिताए थे। लेकिन यही कारनामा 7 मैचों में अबतक आईपीएल 2022 में उनके बल्ले से देखने को नहीं मिला है। उन्होंने मौजूदा सीजन में सिर्फ 100 के स्ट्राइक रेट से 98 रन बनाए हैं। किसी भी फिनिशर के लिए ये आंकड़े चिंता का विषय है।