IPL 2023 में पूरा होगा पंजाब किंग्स का चैंपियन बनने का सपना? यहां जानिए शिखर धवन की टीम की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी
Published - 26 Dec 2022, 11:31 AM

Table of Contents
पंजाब किंग्स (PBKS) का पिछले आईपीएल में साधारन प्रदर्शन देखने को मिला था. पंजाब 14 में से सिर्फ 7 मैच ही जीतने में सफल रही थी. लेकिन पंजाब अब शिखर धवन की कप्तानी में इस साल आईपीएल का खिताब हर हाल में जीतना चाहेगी. ऐसे में मिनी ऑक्शन में प्रीति जिंटा ने कई धुरंधर खिलाड़ियों पर बोली लगाई.
इस साल 16 रिटेंशन खिलाड़ियों के साथ मिली ऑक्शन में उतरी राजस्थान ने 6 बड़े खिलाड़ियों को खरीदकर 22 प्लेयर्स का दल बना लिया है. जबकि 3 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है बता दें कि 16वें सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने अपनीटीम तैयार कर ली है. उससे पहले PBKS की सम्पूर्ण आंकलन के जरिए हम आपको बताएंगे टीम की क्या कमजोरी है, क्या मजबूती है, यह टीम IPL 2023 में किन संभावित 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है?
Punjab Kings की ताकत
इस साल मिनी ऑक्शन 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने इंग्लैंड के ऑलराउंंडर सैम करन को इतिहास की सबसे महंगी बोली (18.50 करोड़) लगाते हुए सैम को अपने खेमे में शामिल कर लिया है. इस खिलाड़ी के टीम में शामिल हो ने से पंजाब की ताकत चार गुणा बड़ गई है. क्योंकि सैम करन बॉलिंग और बैटिंग दोनों में करिश्मा करमे में माहिर है,
वहीं दूसरी तरफ पंजाब ने जिम्बाव्बे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को (50 लाख) में खरीदा जो सबसे अच्छा सौदा कहा जा सकता है. क्योंकि सिकंदर ने टी20 विश्व कप में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर अपनी और सबका ध्यान खींचा था. यह दोनों खिलाड़ी पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
जबकि कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो बल्ले से रन बनाने में माहिर है. यह दोनों खिलाड़ी विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तों कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और सैम करन जैसे खिलाड़ी बडे से बड़े बल्लबजों को तेजी से रन बनाने से रोक सकते हैं.
Punjab Kings की कमजोरी
शिखर धवन के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रभसिमरन सिंह को देखा जाता है. वह शुरूआत में अपना विकेट गंवाकर टीम पर दवाब डाल देते हैं. जिससे आने वाला बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा देता है. ऐसे में उन्हेंने अपनी सलामी बल्लेबाजी में फेरबदल करने की जरूरत है.
इस टीम में ज्यादा जुनियर खिलाड़ियों की भरमार है. उन्होंने मिली नीलामी में भी हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह, विद्वेथ कावेरप्पा, मोहित राठी जैसे अनएक्सपीरियंस खिलाड़ियों को खरीदा है. बता दें कि धवन , जॉनी बेयरस्टो और भानुका राजपक्षे के अलावा कोई बड़ा नाम नजर नहीं आ रहा है.
ऐसे में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम को सीनियर खिलाड़ियों की कमी खल सकती है. जबकि गेंदबाजी में कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर जैसे बडे नाम है. इन खिलाड़ियों के दम पर ही पंजाब को मैच जीत सकती है अन्यथा कोई बड़ा चेहरा नजर नहीं आ रहा है.
कुल मिलाकर कह सकते हैं कि पंजाब की मालकिन को मिनी ऑक्शन में बड़े सैम करन की तरह बड़े चेहरो पर दाव लगाना चाहिए था. जबकि उनके पर्स में अभी 3.20 करोड़ बाकी था जिसमें एक अच्छा खिलाड़ी खरीदा जा सकता था.
PBKS का कोचिंग स्टाफ
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/PBKS-1024x512.jpg)
मुख्य कोच- ट्रेवर बेलिस
सहायक कोच- जोंटी रोड्स
बल्लेबाजी सलाहकार- जूलियन वुड
गेंदबाजी कोच- डेमियन राइट
सहायक क्षेत्ररक्षण कोच- प्रभाकर बैरगोंड
कंडीशनिंग कोच- एड्रियन ले रॉक्स
विश्लेषक- आशीष तुली
फिजियो- एंड्रयू लीपस
सहायक फिजियो - श्रवण कुंबागौडाना
ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी है PBKS की टीम
रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट: धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत ब्रैड, राज बावा, ऋषि धवन, अथर्व ताजदे, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस और बलतेज सिंह आदि खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
मिनी ऑक्शन में खरीदें गए खिलाड़ी: सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह. विद्वेथ कावेरप्पा, मोहित राठी
संभावित प्लेइंग-XI: शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, सिकंदर रजा, अर्शदीप सिंह, सैम करन.
यह भी पढ़े: बड़ी खबर- रमीज़ राजा की कुर्सी छिनते ही चमकी शाहिद अफरीदी की किस्मत, PCB में मिला यह बड़ा पद
Tagged:
IPL 2023 IPL Mini Auction 2022ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर