Mohammed Shami: विश्व कप 2023 में अगर किसी तेज़ गेंदबाज़ ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो दिमाग में सबसे पहला नाम मोहम्मद शमी का आता है. मोहम्मद शमी ने मेगा इवेंट में अपनी गेंदबाज़ी का शानदार परिचय देकर विरोधी बल्लेबाज़ों के घुटने टेकवाए हैं. शमी का जादू विश्व कप 2023 में बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. हालांकि विश्व कप 2023 के दौरान शमी इतना ज्यादा चर्चाओं में आ चुके हैं कि अब बॉलिवुड अभिनेत्रियां भी उनकी दीवानी हो गई हैं. बात तो यहां तक पहुंच गई है कि उन्हें एक्ट्रेस ने शादी का ऑफर भी दे दिया है.
Mohammed Shami को आया शादी का ऑफर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बतौर तेज़ गेंदबाज़ विश्व कप 2023 में भारत की ओर से अब तक सबसे ज्यादा प्रभावशाली प्रदर्शन किया है यही वजह है कि अब बॉलिवुड अभिनेत्रियां भी शमी को शादी का ऑफर पेश कर रही है. बॉलवुड की मशहूर अभिनेत्री पायल घोष ने शमी को शादी का ऑफर दिया है. उन्होंने अपने आधिकाकिर सोशल मीडिया हैंडल से शमी की के बारे मे लिखा कि, “शमी तुम अपनी अंग्रेज़ी सुधार लो मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं.”
हालांकि पायल ने शमी को शादी का ऑफर मज़ाकिया अंदाज़ में दिया है.
#Shami Tum apna English sudharlo, I’m ready to marry you 🤣🤣
— Paayel Ghoshॐ #modi’s family ..modiji my Father 😇 (@iampayalghosh) November 2, 2023
अब तक झटक चुके हैं इतने विकेट
विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी ने अब तक कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अपना भौकाल काटा है. पहले मैच में शमी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटक कर कीवी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट चटकाया. वहीं श्रीलंका के खिलाफ भी शमी ने 5 विकेट अपने नाम किया. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किया. शमी अब तक 4 मैच में 16 विकेट झटक चुके हैं.
हसीन जहां से हो चुका है तलाक
मोहम्मद शमी और हसनी जहां की पहली मुलाकात 2012 में हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के बाद 6 जून 2014 को शादी रचाई थी. हालांकि शादी के 4 साल बाद दोनों के रिश्ते में नोकझोक आने लगी औऱ साल 2018 में ही दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद तेज़ गेंदबाज़ ने अब तक दूसरी शादी नहीं रचाई हैं.
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा ने उठाया बड़ा कदम, अचानक केएल राहुल को टीम से किया बाहर
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा