सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक ' क्रिकेट ' का सबसे छोटा प्रारूप T20 क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। क्योंकि सिर्फ तीन घंटों में ही मैच का फैसला हो जाता है और चौके-छक्कों की बरसात के साथ ही विकेटों की पतझड़ भी देखने को मिल जाती है।
इस प्रारूप में वैसे तो सबसे ज्यादा रन भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका बल्ला शांत ही बना हुआ है। पिछले दो साल से वैसे भी ज्यादा मैच नहीं खेले जा सके हैं। ऐसे में आज हम बात करेंगे कि 2019 से अभी तक सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में।
इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा T20 रन
5. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने T20 क्रिकेट में विध्वंसक अंदाज में बल्लेबाजी की है। उन्होंने 2019 से लेकर अभी तक कुल 25 टी20 पारियां खेली हैं, जिनमें उनके बल्ले से कुल 959 रन निकल चुके हैं। इस मामले में वो पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में टी20 क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में रिजवान 692 अंकों के साथ सातवें स्थान पर मौजूद हैं।
4. विराट कोहली (भारत)
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3159 रन बना चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मामले में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। विराट ने 2019 से लेकर अभी तक कुल 992 रन बनाए हैं, जिनके लिए कोहली ने 24 पारियां खेली हैं। क्रिकेट की रन मशीन कहे जाने वाले विराट ने काफी समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। उन्होंने अभी तक कुल 84 T20 पारियां खेली हैं। साथ ही टी20 रैंकिंग में 717 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
3. केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड)
आयरलैंड के बल्लेबाजी आलराउंडर खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन वर्तमान में T20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में 39वें स्थान पर मौजूद हैं और उनके अंक 499 हैं। आपको बता दें कि इस प्रतिभाशाली आयरिस बल्लेबाज ने 2019 से लेकर अभी तक कुल 36 पारियां खेली हैं, जिनमें उनके बल्ले से 1040 रन निकल चुके हैं। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने अपने करियर में 103 टी20 मैच खेले हैं।
2. बाबर आजम (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बहुत ही कम समय में विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है। 61 T20 मैच खेल चुके बाबर ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 2204 रन बनाए हैं। जिनमें से 1173 रन तो सिर्फ 2019 के बाद से ही आए हैं। इनके लिए 30 पारियां खेली हैं। विश्व क्रिकेट में उनका कद बहुत तेजी से बढ़ रहा है। हाल में वेस्टइंडीज में उनकी अगुआई में टीम ने टी20 सीरीज भी जीती है। बाबर इस समय टी20 रैंकिंग में 819 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
1. पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)
आयरलैंड टीम के बल्लेबाजी आलराउंडर खिलाड़ी पॉल स्टर्लिंग क्रिकेट जगत के उभरते हुए खिलाड़ियों में से हैं। उनकी आतिशी बल्लेबाजी के उदाहरण सभी हैं। स्टर्लिंग ने अभी तक कुल 85 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। जिनमें 2382 रन उनके बल्ले से निकले हैं। आपको बता दें कि पॉल ने 2019 से लेकर अभी तक कुल 33 पारियां खेली हैं, जिनमें उन्होंने 1201 रन बनाए हैं। साथ ही इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं। आपको बता दें कि स्टर्लिंग इस समय T20 रैंकिंग में 570 अंकों के साथ 23 वें स्थान पर हैं।