ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 19 नवंबर की रात अहमदाबाद में विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को उसी के घर पर पटखनी दे इतिहास रच दिया है। कंगारू टीम ऐसे पहले क्रिकेट टीम बन गई है, जिसने छह बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के यह मुकाम हासिल करने के बाद से ही पैट कमिंस की दुनियाभर में जमकर वाहवाही हो रही है। इसके बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें (Pat Cummins) कप्तानी पद से हटाकर 33 साल के खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है।
Pat Cummins से छीनी कप्तानी!
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच भारत में पांच टी20 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा कर चुका है।
इसके लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला। चैंपियन टीम के छह खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया है। हालांकि, इसमें चौंका देने वाला नाम पैट कमिंस (Pat Cummins) का है। वह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
यह खिलाड़ी बना कप्तान
दरअसल, विश्व कप 2023 के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आराम दिया है। इसलिए वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होगी। उनकी गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड के हाथों में कंगारू टीम की कमान सौंपी गई है। वैसे तो मैथ्यू वेड ने टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से ही कोई अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, लेकिन किसी सीनियर खिलाड़ी के टीम में नहीं होने के कारण उनको कप्तान बनाया गया।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम का कोई नियमित कप्तान नहीं बन सका है। सीए इस फॉर्मेट में अपने खिलाड़ियों को बतौर कप्तान आजमा रहा है। दक्षिणन फ्रिका के साथ खेले गई टी20 सीरीज में कप्तान मिचेल मार्श थे। वहीं, अगर मैथ्यू वेड की कैप्टेनसी के अनुभव की बात की जाए तो वह 7 टी20 मैच में यह भूमिका निभा चुके हैं। उनके नेतृत्व में टीम ने दो ही मुकाबले जीते हैं।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा