Pat Cummins: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों टीम में अपनी तैयारी में जुड़ चुकी है और जमकर पसीने भी बाहर ही हैं. टीम इंडिया फाइनल मुकाबला खेलने के लिए पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुकी है. वहीं पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया भी अब अहमदाबाद पहुंच चुकी है. हालांकि कमिंस ने अहमदाबाद पहुंचते ही सबसे पहले स्टेडियम की पिच देखने पहुंचे, जहां उन्होंने अजीबोगरीब हरकत की, जिसकी तस्वीर की वायरल हो रही है.
पिच देखने पहुंचे Pat Cummins
दरअसल इस महा-मुकाबला से पहले कप्तान पैट कमिंस नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच देखने के लिए पहुंचे और अपने फोन में पिच की तस्वीर भी कैप्चर की, जहां पर फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिच को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया, कॉन्फ्रेंस से बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा
"मैं एक बार फिर बता रहा हूं कि मैं अच्छा पिच रीडर नहीं हूं, लेकिन पिच ठोस लग रही है. उन्होंने इसमें सिर्फ पानी डाला है. इसलिए इसको 24 घंटे दें और फिर देखें. हालांकि यह विकेट अच्छा नजर आ रहा है".
पिच को लेकर हो चुका है विवाद
दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच से पहले अंग्रेजी अखबार डेली मेल ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत और न्यूज़ीलैंड मुकाबला से पहले पिच को बदल दिया गया है, जिस पर खूब विवाद भी हुआ था. हालांकि बाद में आईसीसी की ओर से एक बयान जारी करते हुए कहा गया था कि मैच से पहले पिच बदलना आम बात है, जिस पिच पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना था वह पिच खेलने योग्य नहीं थी.
अब तक खेले गए हैं 4 मुकाबले
विश्व कप 2023 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहला मैच न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जबकि दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. इसके अलावा तीसरा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी खेला जा चुका है. इसके बाद अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच 10 नवंबर को मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया. वहीं अब आखिरी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 22 साल का खिलाड़ी कप्तान, रोहित-कोहली और हार्दिक की छुट्टी