'पाकिस्तान के साथ जो भारत में हुआ..', वर्ल्ड कप फाइनल से पहले पैट कमिंस ने शिकायत, दिया ऐसा बयान, भारतीयों का खौल जाएगा खून

author-image
Nishant Kumar
New Update
Pat-Cummins said that the fans will supported one-sided in the final Match which we saw against Pakistan

Pat Cummins: वर्ल्ड कप 2023 का मंच सज चुका है और मैदान भी तैयार हो चुका है. क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला अब से 24 घंटे बाद खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच यह मैच होगा. यह हाईवोल्टेज मेगा मैच 19 नवंबर यानी कल दोपहर 2 बजे दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में होगा, जहां टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी. वहीं पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. हालांकि इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डरे हुए नजर आ रहे हैं. इस बात का अंदाजा उनके हालिया बयान को देखकर लगाया जा सकता है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को लेकर भी कुछ ऐसा कह दिया है, जो भारतीय फैंस को शायद रास ना आए. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले Pat Cummins ने दिया बड़ा बयान

Pat Cummins
दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ कल होने वाले खिताबी मुकाबले पर बात की. इस दौरान उनकी बातचीत में डर झलक रहा था. इसके साथ ही उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सबसे बड़ा खतरा बताया. उनका मानना है कि शमी ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशान करने वाले हैं.

पाकिस्तान के साथ जो हुआ वो तो सबने देखा- कमिंस

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच के बारे में बातचीत करते हुए कहा-

''भारत एक ऑलराउंडर टीम है, वे तीनों विभागों में बहुत अच्छे हैं. ऐसे में 1 लाख से ज्यादा लोगों के सामने हमारे लिए बड़ी चुनौती होगी. भीड़ जाहिर तौर पर एकतरफा होगी. भारतीय टीम को अहमदाबाद में जबरदस्त समर्थन मिलता है और विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इसका नजारा देखने को मिला."

मोहम्मद शमी को बताया खतरा

pat cummins Pat Cummins

पैट कमिंस(Pat Cummins) ने मोहम्मद शमी को लेकर ये भी कहा- "ऑस्ट्रेलिया के लिए इस समय सबसे बड़ा खतरा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, जो बहुत अच्छा खेल रहे हैं. उनकी गेंदबाजी शानदार है." आपको बता दें कि शमी ने इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 विकेट लिए हैं. इस दौरान उसने दो पंजे खोले हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 विकेट लेना और 57 रन देना है.

पैट कमिंस की टीम ने लगातार जीते 8 मैच

गौरतलब है कि पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली टीम की वर्ल्ड कप में शुरुआत खराब रही थी. टीम को पहले ही मैच में मेजबान भारत से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अगले ही मैच में टीम को दक्षिण अफ्रीका ने 134 रनों से हरा दिया. लगातार 2 हार के बाद कंगारू टीम ने वापसी की और अगले 8 मैच जीते. टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में विजयी रही है. वह लगातार 10 बार जीतकर फाइनल में पहुंची हैं। इसका अंदाजा टीम की फॉर्म से लगाया जा सकता है. लेकिन टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को किसी भी तरह से कमतर नहीं आंका जा सकता. क्योंकि ये टीम किसी भी वक्त मैच का रुख बदल सकती है.

ये भी पढ़ें: फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गायकवाड़ बने कप्तान, तो इन युवाओं मिली जगह

pat cummins india vs australia ind vs aus World Cup 2023