AUS VS ENG 2021: कप्तान पैट कमिंस ने किया खुलासा, इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन रही ये रणनीति
Published - 09 Dec 2021, 08:44 AM | Updated - 22 Aug 2025, 02:31 PM

AUS VS ENG 2021: आज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बतौर कप्तान बेहतरीन गेंदबाजी की. पैट कमिंस ने पहले ही दिन पांच विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी.ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले ही दिन इंग्लैंड को 147 रन पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट पहला दिन प्लान के मुताबिक रहा है. जिसमें हम कामयाब साबित हुए. हमने इंग्लैंड को पहले दिन कम स्कोर पर रोक दिया. उस पर उन्हें गर्व है.
टॉस हारने पर पैट कमिंस ने दिया ये जवाब
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी. वही टॉस हारने के बाद कमिंस ने कहा, 'टॉस हारकर शायद हम बल्लेबाजी करने जा रहे थे. लेकिन हमें गेंदबाजी मिली और हमने इसका पूरा फायदा उठाया. कमिंस अपने तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के अच्छे प्रदर्शन से खुश है. उन्होंने एशेज की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की हैं, सीरीज की पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को बोल्ड किया. उन्होनें कहा है कि मैंने अतीत में जो रूट के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की है, जिसका इनाम मुझे दूसरे खिलाड़ियों को आउट करके मिला'
गाबा की पिच को लेकर पैट कमिंस ने दी सफाई
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS VS ENG) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का पहला टेस्ट गया. एशेज सीरीज में पैट कमिंस ने अपनी तेज गेंदबाजी से इग्लैंड के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया. पैट क मिंस ने अपने स्पेल में 13.1 ओवर डाले. जिसमें उन्होंने 38 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जिसमें इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज हसीब हमीद, बेन स्टोक्स, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड और क्रिस वोक्स को आउट किया. कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने दमदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 147 रन पर ढ़ेर कर दिया.
पिच के बारे में पूछे जाने पर कमिंस ने बताया कि गाबा की पिच काफी बेहतर है. आप हमेशा पहले दिन की सुबह अच्छा प्रदर्शन करते हैं. लंच के बाद यहां पिच में थोड़ी उछाल देखने को मिली थी. जिसका ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों मे जमकर फायदा उठाया.
Tagged:
Australia Lions vs England Lionsऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर