लगातार 2 शर्मनाक हार के बाद पैट कमिंस से छिनी कप्तानी, अब इस मैच फिक्सर को सौंपी गई ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
लगातार 2 शर्मनाक हार के बाद पैट कमिंस से छिनी कप्तानी, अब इस मैच फिक्सर को सौंपी गई ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान

Pat Cummins: भारतीय टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही है। टीम की हार से लेकर खिलाड़ियों के बीच सीरीज देश वापसी लौटने तक टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इसी बीच कंगारू टीम पर एक और गाज गिर पड़ी है। टीम इंडिया के हाथों पहले दो मुकाबले गंवा देने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने बीच मझदार में हो टीम का साथ छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। वह अब इंदौर में खेले जाने वाले मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे।

Pat Cummins हुए तीसरे टेस्ट मैच से बाहर

Pat Cummins

भारतीय क्रिकेट टीम के हाथों ऑस्ट्रेलिया के दूसरा टेस्ट मैच में हार का सामना करने के बाद खबर आई थी कि पैट कमिंस अपने देश ऑस्ट्रेलिया वापिस लौट गए हैं। निजी कारणों के चलते उन्हें अपने घर जाना पड़ा था। जिसके बाद कहा गया कि वह इंदौर टेस्ट मैच से पहले भारत लौट आएंगे और टीम से जुड़ जाएंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और अब उन्होंने इंडिया ना लौटने का फैसला किया है। वह अपने परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत करना चाहते हैं। इसकी खबर खुद कप्तान ने दी हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से उन्होंने कहा,

"मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फ़ैसला किया है क्योंकि मेरी मां बीमार हैं और उपचार के लिए देखभाल में हैं। मुझे लगता है कि यहां अपने परिवार के साथ रहना सबसे अच्छा होगा। मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे साथियों से मिले भारी समर्थन की सराहना करता हूं। आपकी समझ के लिए धन्यवाद।"

Pat Cummins की गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी की भागदौड़

Pat Cummins

17 फरवरी से 19 फरवरी के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की 6 विकेट से हार हुई थी। इस हार के बाद ही पैट कमिंस (Pat Cummins) ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद सिडनी के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि, उनके घर वापिस लौट जाने केबाद कहा जा रहा था कि वह इंदौर टेस्ट मैच से पहले ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने इस मैच से दूर रहने का फैसला किया है। उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी की भागदौड़ स्टीव स्मिथ संभालेंगे।

IND vs AUS: लगा था दो साल का बैन

Steve Smith Birthday Wishes 2022

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने साल 2018 में मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अफ्रीका का दौरा किया। इस दौरे के तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान तत्कालीन टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ टीम के अन्य दो खिलाड़ी की मदद से गेंद के साथ छेड़छाड़ (बॉल टेम्परिंग) करते हुए नजर आए थे। जिसके बाद उनको कप्तानी का पद छोड़ना पड़ा और उनकी जगह टिम पेन को सभी प्रारूपों में कप्तान बनाया गया। सजा के तौर पर आईसीसी ने उन पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और 1 मैच का प्रतिबन्ध लगाया है। साथ ही उन पर दो साल तक कप्तान ना बनने का बैन भी लगाया गया। लिहाजा उनका बैन साल 2021 में हट गया और अब वह 2018 के बाद पहली बार कप्तानी करते नजर आएंगे।
indian cricket team रोहित शर्मा स्टीव स्मिथ pat cummins steve smith ind vs aus भारतीय क्रिकेट टीम पैट कमिंस Border gavaskar Trophy 2023 IND vs AUS 3RD TEST