Jasprit Bumrah का ऑस्ट्रेलिया टीम में दिखा खौफ, पैट कमिंस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए प्लान का किया खुलासा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Pat cummins on bumrah

Jasprit Bumrah: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया पिछले दो बार से भारत से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। ऐसे में इस बार कंगारू टीम की नजर भारत के विजयरथ को रोकने पर होगी। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़ेंः WTC Final: बेंगलुरू टेस्ट रद्द होते ही टूट जाएगा रोहित शर्मा का सपना, भारत नहीं बल्कि इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला

Pat Cummins को इस खिलाड़ी का सताने लगा है डर

Cummins scare of bumrah

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर अपनी राय दी है। उनका मानना है कि नवंबर से शुरु होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए बुमराह को शांत रखना सबसे ज्याजा जरूरी है। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा,

"मैं बुमराह का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे लगता है कि वह एक शानदार गेंदबाज हैं। अगर हम उस पर लगाम कसने में सफल रहते हैं तो इससे हमें सीरीज जीतने में काफी मदद मिलेगी।"

 इस बल्लेबाज के सामने कंगारुओं के लिए गेंदबाजी करना था मुश्किल

Cummins on pujara

पैट कमिंस ने उस बल्लेबाज का नाम का भी खुलासा किया है जिसके सामने पूरी टीम को गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा-  

"पुजारा को गेंदबाजी करना असली टेस्ट क्रिकेट थाक्योंकि उनके डिफेंस को भेदना नामुमकिन था. दाएं हाथ के बल्लेबाज पुजारा ने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की दो टेस्ट सीरीज जीत के पीछे अहम भूमिका निभाई थी। बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ डिफेंस करने की उनकी क्षमता प्रतिद्वंद्वियों के गेंदबाजी आक्रमण को हतोत्साहित करने के लिए काफी थी।"

इस दिन शुरु होगी Border Gavaskar Trophy 2024-25

BGT Start date

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरुआत 22 नवंबर से होगी। इस सीरीज का पहला मुकाबले पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। 2021 में ये सीरीज 4 मैचों की थी, जिसे अब 5 मैचों का कर दिया गया है। इसके बाद अगले चार टेस्ट मैच क्रमशः एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे।

 यह भी पढ़ेंः IND vs PAK: पाकिस्तान टीम में मची खलबली, ड्रेसिंग रूम में भारत का जिक्र करने वालों को मिलेगी सजा, सुनाया गया तानाशाही फैसला

cheteshwar pujara pat cummins Japsrit Bumrah