New Update
पैट कमिंस (Pat Cummins)की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद शानदार फॉर्म में चल रही है. सीएसके के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना चौथा मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम में खेला. इस मैच में हैदराबाद के गेंदबाज़ों के अलावा बल्लेबाजों ने भी खासा कमाल कर दिया और मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. सीज़न में ये एसआरएच की दूसरी जीत थी. अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाज़ी ने इस मैच में धागा खोल दिया. जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन का हिस्सा बने. उन्होंने पोस्ट मैच में धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया.
Pat Cummins ने धोनी के फैंस पर दिया बयान
- सीएसके से मिली 6 विकेट से जीत के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins)एमएस धोनी की फैन फॉलॉइंग के मुरीद हो गए. उन्होंने कहा
- जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा पिच धीमी हो गई. शिवम दुबे स्पिन के खिलाफ अच्छा प्रहार कर रहे थे. सोचा कि हम ऑफ-कटर्स के साथ एक मौका लेंगे. पहला लक्ष्य हमेशा अंक प्राप्त करना है
- मैं अभिषेक और ट्रैविस हेड के सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा, जब वे विस्फोटक अंदाज़ में होते हैं. आज रात दर्शकों की भीड़ पागल थी. जब एमएस बाहर चले गए तो इतनी तेज़ आवाज़ थी जितनी मैंने कभी नहीं सुनी थी.
ऐसा था मैच का हाल
- इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे, सीएसके के खिलाफ शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 24 गेंद में 45 रनों की पारी खेली थी.
- उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंद में 35 रनों की पारी खेली थी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने घातक शुरुआत दिलाई.
- अभिषेक ने 12 गेंद में 37 रनों की पारी खेली, जबकि हेड ने 24 गेंद में 31 रन बनाए. वहीं एडेन मार्करम ने भी 50 रनों का योगदान दिया. जिसकी वजह से हैदराबाद ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
कैसा रहा पैट कमिंस का प्रदर्शन?
- आईपीएल में पहली बार कप्तानी संभाल रहे पैट कमिंस के लिए अब तक सीज़न कमाल का रहा है. उनकी अगुवाई में टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 4 मैच में 2 जीत मिली है.
- वहीं उनकी गेंदबाज़ी की बात करें तो पहले मुकाबले में उन्होंने केकेआर के खिलाफ 1 विकेट लिया. जबकि एमआई के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट झटके थे.
- तीसरे मैच में उन्होंने 1 विकेट झटके, जबकि सीएसके के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 1 विकेट झटकते हुए 4 ओवर में 29 रन खर्च किफायती गेंदबाज़ी भी की.
ये भी पढ़ें: 11 गेंदों में फिफ्टी ठोकने वाले आखिर कौन हैं आशुतोष शर्मा? जो पंजाब को जिताकर रातों-रात बन गए क्रिकेट स्टार