विराट कोहली और बाबर आजम में कौन है बेस्ट? Pat Cummins ने दिया जवाब

author-image
Mohit Kumar
New Update
Pat Cummins on Virat-Babar

इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान के उभरते सितारे बाबर आजम को दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। दोनों बल्लेबाजों की तुलना को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में चर्चा गर्म रहती है। बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची टेस्ट मैच में 196 रनों की झुझारू पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया था। विराट और बाबर में से बेस्ट बल्लेबाज कौन है, इसको लेकर अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विराट vs बाबर पर Pat Cummins का जवाब

Won't Reveal

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, अब तक इस सीरीज में हुए दोनों मुकाबले बेनातीजा रहे है। अब आखिरी टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें गद्दाफ़ी स्टेडियम का रुख करने वाली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से प्रेस वार्ता के जरिए बाबर और विराट में से बेस्ट बल्लेबाज को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि

"वे दोनों वास्तव में पूर्ण बल्लेबाज हैं, चाहे आप किसी भी फॉर्मेट में खेलें, वे आपको चुनौती पेश करेंगे। दोनों बहुत ही शानदार खिलाड़ी है। दोनों ने कई बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाए हैं।"

लार प्रतिबंध को लेकर Pat Cummins का बयान

Pat Cummins

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के द्वारा हाल में लार के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के फैसला किया है, जिसको इसी साल अक्टूबर में अमल में लाया जाएगा। इस मामले पर भी पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की लार के इस्तेमाल पर बैन लगाने से तेज गेंदबाजों को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि

"मुझे ऐसा नहीं लगता (लार पर प्रतिबंध से स्विंग गेंदबाजों का प्रदर्शन प्रभावित होगा)। मुझे नहीं लगता कि इसने इतना बड़ा प्रभाव डाला है, जितना हमने सोचा था। हम अभी पसीने का उपयोग कर सकते हैं इसलिए यह बहुत बड़ी बात नहीं है।"

IPL 2022 में कोलकाता का हिस्सा है Pat Cummins

Pat Cummins, Eoin Morgan will be available for first IPL 2020 match: KKR CEO | Sports News,The Indian Express

इसके साथ ही आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल 2022 में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने कमिंस को ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया था। केकेआर ने आईपीएल के 15वें सीजन के लिए श्रेयस अय्यर के हाथों में टीम की कमान सौंपी है।

इससे पहले भी पैट कमिंस और श्रेयस अय्यर साल 2017 में दिल्ली फ्रैंचाइजी में एक साथ खेल चुके हैं। आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है। केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले से सीजन की शुरुआत होगी।

Virat Kohli babar azam pat cummins pak vs aus PAK VS AUS 3rd Test 2022