IPL 2024 में आते ही फ्लॉप हो जाएंगे ये 5 विदेशी धुरंधर, फ्रेंचाईजी ने खरीदकर पैसों में लगा डाली आग

author-image
Nishant Kumar
New Update
IPL 2024 में आते ही फ्लॉप हो जाएंगे ये 5 विदेशी धुरंधर, फ्रेंचाईजी ने खरीदकर पैसों में लगा डाली आग

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अब से 48 घंटे में शुरू होने जा रहा है. इस बार आईपीएल 2024 सीजन में सबकी नजरें युवा खिलाड़ियों पर रहने वाली हैं. खासकर उनका जिनका बहुत कीमत पर खरीदा गया. युवा खिलाड़ियों के अलावा ऐसे खिलाड़ियों पर भी नजर रहेगी जिनकी नीलामी में काफी अच्छी बोली लगी.

खासकर सबकी नजरें विदेशी खिलाड़ियों पर होंगी, जिन्हें नीलामी में आसमान छूती कीमतों पर खरीदा गया है. इस बात की पूरी संभावना है कि ये खिलाड़ी आईपीएल के आगामी सीजन में फ्लॉप प्रदर्शन करते नजर आएंगे. आइए आपको उन पांच विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें नीलामी में काफी ऊंची कीमत पर खरीदा गया. लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहने वाला है.

IPL 2024 में फ्लॉप हो सकते हैं ये 5 खिलाड़ी

पैट कमिंस

SRH ने आईपीएल 2025 (IPL 2024 ) से पहले दिसंबर में हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पीट कमिंस को खरीदा था. SRH ने उन्हें आईपीएल के इतिहास में 20 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई थी. लेकिन इस बात की ज्यादा संभावना है कि आने वाले सीजन में उनका प्रदर्शन खराब रहने वाला है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान निस्संदेह टेस्ट और वनडे में बेहद किफायती और बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

लेकिन टी20 में उनका प्रदर्शन खराब रहा है. कमिंस के अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 52 मैचों में 57 विकेट लिए हैं. इस दौरान काफी रन लुटाए . अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में 42 मैचों में 45 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट रहा है.

मिचेल स्टार्क

पैट कमिंस के हमवतन मिचेल स्टार्क का भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खराब प्रदर्शन रहने वाला है. बता दें कि केकेआर ने आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई है. कोलकाता ने उन्हें 24 करोड़ रुपये की ऊंची बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा. लेकिन पिछले सीज़न का इतिहास यही रहा है कि जो खिलाड़ी जितना महंगा बिकता है, उसका प्रदर्शन भी उतना ही ख़राब रहा है.

स्टार्क के अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 60 टी20 मैचों में 74 विकेट लिए हैं. वहीं आईपीएल में स्टार्क ने 27 आईपीएल मैचों में 34 विकेट और 7.17 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है.

ये भी पढ़ें : 3 युवा खिलाड़ी, जो IPL 2024 में तूफानी प्रदर्शन कर पक्की कर सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह

स्पेंसर जॉनसन

पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ही नहीं, एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का आईपीएल 2024(IPL 2024) में खराब प्रदर्शन रहने की संभावना है. बता दें कि गुजरात टाइटन ने नीलामी में स्पेंसर जॉनसन को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस गेंदबाज ने अब तक कुछ ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. लेकिन वे काफी किफायती रहे हैं.

इन मैचों में खास बात ये रही कि वो भारत में हुए सभी मैचों में नहीं खेले. ऐसे में अगर वह भारत में पहली बार खेलते हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि वह महंगे साबित होंगे. स्पेंसर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 6 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट लिए हैं.

डेविड विली
इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली का भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खराब प्रदर्शन रहने वाला है. आपको बता दें कि डेविड को एलएसजी ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहने की आशंका है. आपको बता दें कि डेविड वनडे वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए थे.

लेकिन यहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. आपको बता दें कि डेविड ने अब तक इंग्लैंड के लिए 73 वनडे और 43 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 100 और 51 विकेट लिए हैं. वहीं आईपीएल में उन्होंने 11 मैचों में कुल 6 विकेट लिए हैं.

रोवमैन पॉवेल

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल से भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खराब प्रदर्शन की उम्मीद है. आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 7.40 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. पिछले सीजन में पॉवेल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.

ऐसे में इस सीजन भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. रोमेन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 71 मैच खेले हैं. 1,214 रन बनाए. वहीं आईपीएल में पॉवेल ने कुल 17 मैच खेले और सिर्फ 257 रन बनाए. इन मैचों में सिर्फ 1 ही विकेट लिया है.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले आई बुरी खबर, आधे टूर्नामेंट से बाहर हुए ये 8 खिलाड़ी, मुसीबत में CSK समेत ये फ्रेंचाजियां

pat cummins mitchell starc David Willey Rovman Powell IPL 2024 Spencer Johnson