इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर पैट कमिंस ने उड़ाया मजाक, प्रेस कॉंफरेस में कर डाली घटिया हरकत, VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर Pat Cummins ने उड़ाया मजाक, प्रेस कॉंफरेस में कर डाली घटिया हरकत, VIDEO वायरल

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में सौंपी गई है। उनकी कप्तानी में कंगारू टीम एक खराब शुरुआत के बाद अब लगातार 3 मुकाबले जीत चुकी है है। वहीं, अपने पिछले मैच में नीदरलैंड्स की टीम को कड़ी शिकस्त दी है। इस मैच को अपने नाम करने के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान पैट कमिंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने इंग्लैंड को श्रीलंका के हाथों मिली हार का मजाक उड़ाते हुए बयान दिया कि वह (Pat Cummins) इससे निराश हैं।

इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर Pat Cummins ने उड़ाया मजाक

Pat Cummins

26 अक्टूबर को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुकाबला खेला गया था, जिसमें जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक इंग्लैंड की टीम हर विभाग में बुरी तरह फ्लॉप रही। इस प्रदर्शन की वजह से उसको 8 विकेट से शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा।

ये मैच गंवा देने के बाद से ही इंग्लैंड की टीम सुर्खियों में बनी हुई है। क्रिकेट जगत के बड़े से बड़े दिग्गज पूरी टीम को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच जब एकक इंटरव्यू के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) से इस हार के बारे में पूछा तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि वह श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की हार देखकर दुखी थे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

बैक टू बैक दो मैच में किया हार का सामना

Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही है। टीम को शुरुआती दो मुकाबलों में कड़ी शिकस्त हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) की टीम ने धमाकेदार वापसी की। जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका ने कंगारू टीम को मात दी, तो वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम ने श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत दर्ज की। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया को अपने अगले मैच में न्यूजीलैंड का सामना करना है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

pat cummins jos buttler ENG vs SL World Cup 2023