"उसे भूल तो जाऊं लेकिन", भारत के खिलाफ मिली हार नहीं पचा पाए पैट कमिंस, इस 1 खिलाड़ी को ठहराया दोषी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"उसे भूल तो जाऊं लेकिन", भारत के खिलाफ मिली हार नहीं पचा पाए पैट कमिंस, इस 1 खिलाड़ी को ठहराया दोषी

8 अक्टूबर को पैट कामिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को भारत के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का सामना हुआ। टॉस जीतकर पैट कामिंस ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, जोकि ग़लत साबित हुआ। भारतीय गेंदबाज़ो के सामने ऑस्ट्रलियन बल्लेबाज़ 49.3 ओवर टिक सके और 199 रन ही बना पाए। जवाब में टीम इंडिया ने 41.2 ओवर में ही 200 रन बना लिए और मैच जीत गई। वहीं, मैच गंवा देने के बाद पैट कामिंस (Pat Cummins) अपने पहले बल्लेबाज़ो से काफ़ी निराश हुए।

Pat Cummins हुए बल्लेबाज़ो से निराश

Pat Cummins

भारत के हाथो हार झेलने के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कहा कि अगर बल्लेबाज़ 50 रन और बना लेते तो टीम जीत जाती। इसके अलावा उन्होंने इशारे से सिर्फ 12 रन पर विराट कोहली का कैच छोड़ने वाले मिचेल मार्श को इशारे से लताड़ा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताया,

“हम पचास रन पीछे रह गए। 200 रन डिफ़ेंड करना काफ़ी मुशिकल था। यह सच में अच्छा गेंदबाजी आक्रमण था और उनके स्पिनरों ने इसे कठिन बना दिया। मैं ज्यादा परेशान नहीं था (सिर्फ दो स्पिनरों के साथ), हमारे पास स्पिन के 20 ओवर थे लेकिन बोर्ड पर कुछ और रन बनाने से फर्क पड़ता। मैं विराट कोहली के कैच ड्राप के बारे में पहले ही भूल चुका हूं, ऐसा होता है, 4/10 एक हैरान कर देने वाली शुरुआत होती।”

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

जोस हेज़लवुड से खुश हुए Pat Cummins

publive-image

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बात को आगे बढ़ाते हुए जोस हेज़लवुड की गेंदबाज़ी की तारीफ़ की। उन्होंने कहा,

“वह (हेज़लवुड) क्लास गेंदबाज है और उसके पास बहुत सी क़ाबिलियत है। वह आज गेंदबाज़ी में शानदार था। हमें इसकी समीक्षा करनी होगी, यह बिल्कुल कठिन सतह है, लेकिन अगर हम इसके खिलाफ हैं तो क्या करना है, हम अलग तरीके से करते हैं। नौ में से सिर्फ एक गेम, इसके बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है लेकिन कुछ क्षेत्र हैं जिनमें हमें बेहतर होने की जरूरत है। टॉस के फ़ैसले पर मुझे बिलकुल अफ़सोस नहीं है।”

ग़ौरतलब है कि भारत के ख़िलाफ़ तेज़ गेंदबाज़ जोस हेज़लवुड ने क़ातिलाना गेंदबाज़ी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए वह सार्वधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे। उन्होंने रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली का विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ मैच में वह कंगारू टीम के लिए किफ़ायती गेंदबाज़ी करने वाले खिलाड़ी रहे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

pat cummins ind vs aus ICC ODI World Cup 2023