Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते भारत को मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में हार देखनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस जीत के कई हीरो रहे और लगभर हर खिलाड़ी ने इस मैच में अपना योगदान दिया। मेलबर्न में मिली शानदार जीत के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) का सीना गर्व से फूल गया और उन्होंने रोहित शर्मा और भारतीय टीम पर तंज कसते हुए क्या कुछ कहा...? आइये जानते हैं।
यह भी पढ़िए- “ये बर्दाश्त से बाहर है...” मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद आगबबूला हुए रोहित शर्मा, इन खिलाड़ी पर ठोका शिकस्त का ठीकरा
“पहले दिन का खेल आसान नहीं था”- कमिंस
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में शानदरा बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पर शिंकजा कस दिया था। दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के शानदार 140 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बोर्ड पर 474 रन टांग दिए। पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भी माना की कि पहली पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा,
“स्टीव स्मिथ की पारी अद्भुत रही, टॉस जीतकर पहले दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, 400 के आंकड़े तक पहुंचना शानदार था। हम भारत की जीत को इस मैच में शुरू से ही बाहर ले जाना चाहते थे”।
निचलेक्रम के बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
इस मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 90 रनों पर 6 विकेट हासलि कर लिए थे। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के निचलेक्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम के स्कोर को 234 रनों तक पहुंचाया। पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि,
“हम अपनी निचले क्रम की बल्लेबाजी पर बहुत काम करते हैं, हम इस पर भी बहुत काम करते हैं कि पहले विपक्षी बल्लेबाजों को कैसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करनी है, लेकिन हम बल्ले से कैसे योगदान दे सकते हैं। हम ओवर रेट के मामले में थोड़ा पीछे थे, इसलिए हमने सोचा, ट्रैविस को वहां ले आओ, इससे हमें मदद मिल सकती है।”
स्टीव स्मिथ ने जड़ा शानदार शतक
मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। 140 रनों की पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 474 रनों के आंकड़े तक पहुंच पाई। कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा, “उन्होंने दिखाया कि मेलबर्न की इस विकेट पर कैसे बल्लेबाजी करनी है। वह शानदार था और उसने कुछ आसान कैच भी लपके, कभी-कभी स्लिप में उन पर किसी का ध्यान नहीं जाता। चेंजिंग रूम बहुत ख़ुश है, सिडनी पहुंचने से पहले हम इसका थोड़ा आनंद लेंगे।"
पैट कमिंस ने भले ही रोहित शर्मा और टीम इंडिया का नाम नहीं लिया लेकिन, इशारो ही इशारो में उन्होंने बेइज्जती का कोई मौका नहीं छोड़ा, वो चाहे निचले क्रम की बल्लेबाजी की तारीफ को लेकर हो चाहे गेंदबाजी को लेकर हो, जिसने मेलबर्न में जीत के लिए पूरी जान झोंक दी। इसके साथ ही उन्होंने सिडनी टेस्ट में चैलेंज की बात भी कह दी है। अगर भारत को बेइज्जती से बचना है तो किसी भी हाल में जीत हासिल करनी होगी।
यह भी पढ़िए- सिडनी टेस्ट से आकाश दीप की छुट्टी! प्रसिद्ध कृष्णा नहीं गौतम गंभीर का ये चहेता करेगा रिप्लेस