Akash deep: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है औऱ सीरीज एक अहम मोड़ पर खड़ी है। आपको बता दें इस सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा।
सिडनी में होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया में एक बार फिर से बदलाव होते दिखाई देंगे। अब तक इस सीरीज में भारतीय टीम की गेंदबाजी बेहद निराशाजनक रही है। बुमराह को छोड़ दें तो उनके अलावा कोई भी गेंदबाज रंग में नजर नहीं आ रहा है। इसी के चलते अब सिडनी टेस्ट से आकाश दीप (Akash deep) की छुट्टी हो सकती है तो वहीं उनकी जगह टीम इंडिया में प्रसिद्द कृष्णा नहीं गौतम गंभीर के इस चहेते की एंट्री हो सकती है…
यह भी पढ़िए- बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे के लिए टीम इंडिया तय! शुभमन गिल कप्तान, ऋषभ पंत उपकप्तान, ये 5 सीनियर बाहर
सिडनी टेस्ट से आकाश दीप की छुट्टी!
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash deep) को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर विकेट नहीं मिल पा रही है। उनकी गेंदबाजी में धार तो नजर आ रही है लेकिन जब बारी विकेट लेने की आती है तो उनके हाथ खाली ही नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में खेले दो मुकाबलों में उनके नाम केवल 5 विकेट ही लगे हैं। मेलबर्न के मुकाबले की पहली पारी में उनको (Akash deep) 2 विकेट मिले तो वहीं दूसरी पारी में वो खाता तक नहीं खो पाए। इसी के चलते मैनेजमेंट सिडनी टेस्ट से उनकी छुट्टी कर सकता है।
हर्षित राणा की होगी सिडनी टेस्ट में एंट्री?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए सिडनी में सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में जो टीम भी जीत हासिल करेगी वो सीरीज पर कब्जा कर लेगी। आकाश दीप (Akash deep) के बाहर होने से गौतम गंभीर के चहेते हर्षित राणा की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भी उनको मौका दिया गया था। पर्थ टेस्ट में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था और उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे, लेकिन इसके बाद एडिलेड में वो रंग में नजर नहीं आए।
टीम इंडिया की सीरीज जीत पर नजर
ऑस्ट्रेलिया ने साल 2014-15 से कोई भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज नहीं खेली है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर इस सीरीज में जीत हासिल की है और लगातार तीसरी बार भी सीरीज जीत पर निगाहें बनी हुई हैं। भारतीय टीम ने इस सीरीज का पहला मुकाबला जीत कर शानदार शुरूआत की थी लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने निराश किया है। गेंदबाजी में बुमराह को छोड़ दें तो कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पा रहा है।
यह भी पढ़िए- बांग्लादेश से 3 टी20 खेलने के लिए फिक्स हुई टीम इंडिया, सूर्या को आराम तो मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी कप्तान