Pat Cummins: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ चल रही है. जिसके पहले 2 मुकाबले ड्रॉ रहे है. जबकि सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 21 मार्च से खेला जा रहा है. आज मैच का तीसरा दिन था. जिसमें पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज़ अज़हर अली बहुत ही ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी कर रहे थे. लेकिन 78 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने उन्हें इस अंदाज़ में आउट किया कि दूसरे छोर पर खड़े बाबर आज़म भी हैरान रह गए.
Pat Cummins ने इस तरह से भेजा अज़हर अली को पवेलियन
पाकिस्तान तीसरे दिन यानी आज अच्छी स्थिति में लग रहा था. अब्दुल्लाह शफीक और अज़हर अली के बीच में हुई 100 से ऊपर रनों की पाटनर्शिप ने पाकिस्तान को अच्छी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था. हालांकि अब्दुल्लाह को नेथन लायन ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. लेकिन फिर भी अज़हर अली के रूप में सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलिया के लिए मंडरा रहा था.
हालांकि कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भी उनको बहुत ही ज़बरदस्त तरीके से अपनी ही गेंद पर एक हाथ से कैच पकड़ कर वापसी ड्रेसिंग रूम भेजा जिसे देख पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म भी दंग रह गए. दरअसल, यह बात है पाकिस्तान टीम की पहली पारी के 87वें ओवर की.
जोकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस खुद डाल रहे थे. कमिंस की चौथी गेंद पर अज़हर अली ने सीधा शॉर्ट खेलना चाहा. जोकि अज़हर ने बखूबी खेला भी. लेकिन शॉट थोड़ा हवा में रहा, जिसको पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एक हाथ से ही पकड़ लिया. यह कैच देख नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कप्तान बाबर आज़म समेत हर कोई हैरान रह गया. ऐसे में अज़हर अली 78 रन के स्कोर पर ऑउट हो गए और वापिस पवेलियन लौट गए.
What a catch by the captain. @AzharAli_ has to go. #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/Kv5Wqludlp
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 23, 2022
मज़बूत स्थिति में लग रही है ऑस्ट्रेलिया
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते उन्होंने पहली पारी में 391 रन बनाए थे.
इसके जवाब में पाकिस्तान टीम पहली पारी में अच्छी शुरुआत तो नहीं कर पाई लेकिन एक विकेट खोने के बाद अब्दुल्लाह शफीक और अज़हर अली ने पारी को बखूबी संभाला. लेकिन जैसे ही 214 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा. वैसे ही पाकिस्तान की पकड़ इस मैच से फिसल गई.
पाकिस्तान ने अपनी आखिरी 7 विकेट महज़ 55 रन के अंदर-अंदर खोदी. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आ गई है, और तीसरे दिन के खेल के अंत में 11 रन पर बिना किसी नुकसान के खड़ी है. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के पास इस मैच में 134 रनों की बढ़त है.