Team India: हर टीम में कोई ना कोई ऐसा खिलाड़ी होता है, जिसका प्रदर्शन किसी खास टीम के खिलाफ हमेशा अच्छा देखने को मिलता है। इसी कड़ी में भारत के खिलाफ एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जो हर परिस्थिति में नीली जर्सी वाली टीम के खिलाफ शानदार खेल दिखाता है। करीब तीन-चार बार इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को मैच जिताया है। खास बात ये है कि इस खिलाड़ी ने निर्णायक मैच में बेहतरीन खेल दिखाकर भारत को जख्म देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं....?
ये खिलाड़ी हमेशा Team India को नुकसान पहुंचाता
मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) को पिछले कुछ सालों में एक टीम ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। ये टीम है ऑस्ट्रेलिया, जिसकी कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं। उनकी कप्तानी वाली कंगारू टीम ने पहले WTC फाइनल 2023 जीता। उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 और फिर BGT 2024-25 में भारत को हराया। खास बात यह है कि तीनों ही मौकों पर कमिंस का न कप्तानी, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतरीन रहे। यही वजह है कि उन्होंने भारत को अविस्मरणीय जख्म दिए हैं।
कमिंस ने शानदार प्रदर्शन किया
अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत (Team India) के खिलाफ कमिंस के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 विकेट लिए। वनडे विश्व कप फाइनल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने संयमित गेंदबाजी की और 10 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर 2 विकेट लिए। इसमें वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली का विकेट भी शामिल था। इतना ही नहीं, हाल ही में संपन्न हुए बीजीटी में भी कमिंस का प्रदर्शन अच्छा देखने को मिला। उन्होंने पांच मैचों में 25 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 57 रन देकर 5 विकेट लेना रहा।
कप्तानी में कमिंस ने भारत को दिये जख्म पर जख्म
गौरतलब हो कि सिर्फ अपने प्रदर्शन से ही नहीं, पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी से भी सबको चौंकाया है। उन्होंने सिर्फ टी20 विश्व कप 2024 में ही कप्तानी नहीं की, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। क्योंकि इस टूर्नामेंट में कंगारू टीम को टीम इंडिया (Team India) से हार का सामना करना पड़ा था।
आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में होती तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था। हालांकि 2 साल के अंदर-अंदर उन्होंने भारत को कई बड़े जख्म दिये हैं। जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप फाइनल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शामिल है।
ये भी पढ़िए : आराम फरमाने का BCCI से करोड़ों की रकम ऐंठ रहा है एमएस धोनी का लाडला, सालभर में खेली है सिर्फ एक सीरीज