MS Dhoni: बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के जरिए खिलाड़ियों को सालाना करोड़ों रूपये सैलरी देती है, जिसमें ए प्लस, ए, बी और सी की 4 कैटेगरी होती हैं। बोर्ड ए प्लस में खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये देता है। वहीं ए खिलाड़ी को 5 करोड़ देती है, जबकि बी और सी कैटेगरी में आने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 3 और 1 करोड़ मिलते हैं। हर कैटेगरी में अलग-अलग खिलाड़ियों की लिस्ट है। इनमें टीम इंडिया और धोनी का एक ऐसा साथी खिलाड़ी शामिल है, जो बोर्ड से सालाना फ्री में करोड़ों रूपये ऐंठ रहा है। ये खिलाड़ी पिछले एक साल में भारत के लिए सिर्फ एक ही श्रृंखला खेला है।
MS Dhoni के पसंदीदा खिलाड़ी को नहीं मिल रहा मौका
सबसे पहले यह समझ लेते हैं कि बीसीसीआई जिस भी खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में चुनता है। वह चयनकर्ताओं और कोच की नजर में टीम इंडिया की भविष्य प्लानिंग का हिस्सा होता है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सी कैटेगरी में आने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को एक करोड़ मिलते हैं। लेकिन चयनकर्ता लंबे समय से उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। मालूम हो कि ऋतुराज आईपीएल में एमएस धोनी के साथ सीएसके के लिए खेलते हैं। भरतीय क्रिकेट को फॉलो करने वाले गायकवाड़ एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसी कप्तानी का हुनर भी देखते हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले साल सिर्फ एक मैच खेला
लेकिन इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने ऋतुराज गायकवाड़ को नजरअंदाज किया हुआ है। अब ऐसा नहीं है कि उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्हें सिर्फ बैकअप बनाया गया है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह बनाई और इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन भी किया। उन्होंने अपने नैचुरल नंबर से हटकर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की और अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इस खिलाड़ी से सिलेक्टर्स ने मुंह मोड़ लिया है।
रुतुराज को बनाया बैकअप
ऋतुराज गायकवाड़ की जगह चयनकर्ता अभिषेक शर्मा को आजमा रहे हैं। वो भी तब जब ऋतुराज पहले से ही टीम इंडिया में जगह बनाने के हकदार थे। क्योंकि वो पहले से ही टीम में थे। लेकिन अब गायकवाड़ सिर्फ बैकअप ओपनर खिलाड़ी बन गए हैं, जब चीफ सेलेक्टर अजीत अगर से पूछा गया कि ऋतुराज को क्यों बाहर किया गया। तो उन्होंने साफ किया कि वो अभी भारत की ओपनर पसंद में नहीं हैं। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा बैकअप होने की वजह 26 वर्षीय खिलाड़ी का खुद का प्रदर्शन है जिसमें उन्होंने जरूर अच्छा खेल दिखाया है। लेकिन उन्होंने ऐसा कोई असाधारण प्रदर्शन नहीं दिखाया है, जिससे वो टीम इंडिया में चुने जाने के लिए चयनकर्ताओं की पहली पसंद बन सकें।