गौतम गंभीर की लगातार ट्रोलिंग पर सपोर्ट में उतरे हर्षित-नितीश राणा, मनोज तिवारी को दिया मुंहतोड़ जवाब, सुनाई खरी-खरी

पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने गंभीर को पाखंडी भी कहा है। ऐसे में उनके समर्थन में हर्षित राणा और नितीश राणा उतर पड़े हैं.....

author-image
Nishant Kumar
New Update
Harshit and Nitish Rana got angry at Manoj tiwary who accused Gautam Gambhir reprimanded them fiercely

Gautam Gambhir: पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने गंभीर को पाखंडी भी कहा है। उनके इस बयान से क्रिकेट जगत में जंग छिड़ गई है। युवा गेंदबाज हर्षित राणा और नितीश राणा अब उनके इस बयान के खिलाफत में उतर आए हैं और टीम इंडिया के हेड कोच का समर्थन करते हुए मनोज तिवारी को जमकर खरी खोटी सुनाई है। क्या है मामला, आइए आपको विस्तार से बताते हैं...

Gautam Gambhir के समर्थन में उतरे हर्षित राणा

These 3 players including Harshit Rana can get debut in Team India against Ireland after World Cup 2024

दरअसल हर्षित राणा का कहना है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खुद से ज्यादा टीम के बारे में सोचते हैं। ऐसे में उनका बिना तथ्यों के कुछ भी कहना ठीक नहीं है। हर्षित ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर लिखा- "व्यक्तिगत इनसिक्योरिटी के कारण किसी की आलोचना नहीं करनी चाहिए। गौती भाई खुद से ज्यादा टीम के बारे में सोचते हैं। वह हमेशा क्रिकेटरों के पक्ष में खड़े होते हैं। ऐसा कई बार देखा गया है। वह मैच का रुख बदलना जानते हैं।"

नितीश राणा ने भी किया गौती का समर्थन

हर्षित राणा के अलावा नितीश राणा भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के समर्थन में उतरे हैं। उन्होंने कहा- "आलोचना तथ्यों के आधार पर होनी चाहिए न कि व्यक्तिगत असुरक्षा के कारण। मैंने गौती भाई जैसा निस्वार्थ क्रिकेटर कभी नहीं देखा। मुश्किल वक्त में वह सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले लेते हैं। प्रदर्शन के लिए पीआर की जरूरत नहीं होती। ट्रॉफी अपने आप में बहुत कुछ कह देती है।" 

मनोज ने गंभीर को बताया था पाखंडी 

गौरतलब है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने मीडिया को इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू में मनोज ने कहा कि, "गंभीर पाखंडी खिलाड़ी हैं। वह जो कहते हैं, वह करते नहीं हैं। केकेआर ने दो बार खिताब जीता। इसका सारा श्रेय गंभीर ने ले लिया। लेकिन खिताब पूरी टीम ने जिताया। वो अकेले केकेआर के लिए नहीं खेलकर जिताए।" हर्षित और नितीश ने मनोज के बयान का विरोध किया है। आपको बता दें कि वह दिल्ली के क्रिकेटर हैं। गंभीर एक बार राज्य के लिए भी खेल चुके हैं। साथ ही इस तिकड़ी ने केकेआर को आईपीएल 2024 दिलाया है।

ये भी पढ़िए : बाबर आजम ने विराट कोहली को दिया बड़ा झटका, तो जायसवाल-पंत को ICC टेस्ट रैंकिंग में हुआ फायदा, जानिए बाकी खिलाड़ियों का हाल

harshit rana Manoj Tiwary nitish rana Gautam Gambhir