कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को इंजरी के चलते आईपीएल 2022 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर होना पड़ा है. उन्होंने खुद इस खबर पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. हिप इंजरी ने उन्हें इस सीजन को छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग से समय से पहले जाने के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपने फैंस के बीच एक भावुक संदेश दिया है.
मुझे केकेआर टीम में घर जैसा लगा - पैट कमिंस
आईपीएल 2022 के बाकी बचे मुकाबलों से पहले टीम से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज ने फ्रेंचाइजी को अपने घर जैसा बताया और उन्होंने यह भी कहा कि इस सीजन उन्होंने काफी शानदार दिन बिताए. इस बारे में बात करते हुए पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा,
मैं हर किसी को धन्यवाद कहना चाहता हूं. पिछली बार मैं जिस टीम में था उसी टीम में बने रहना काफी शानदार रहा. ऐसा लगा कि जैसे आप घर वापस आ रहे हों. मेरे और मेरे परिवार की इतने अच्छे से देखभाल के लिए शुक्रिया. आईपीएल के 5-6 हफ्ते काफी शानदार रहे. आखिरी के कुछ मैचों के लिए शुभकामनाएं. मैं टीम को चीयर करता रहूंगा. उम्मीद करता हूं कि हम फाइनल में भी जगह बना सकें.
लंकाई सीरीज से पहले पैट कमिंस का ठीक होना ज्यादा जरूरी
दरअसल आईपीएल 2022 में अब कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बेहद कम है और पैट कमिंस (Pat Cummins) टीम से बाहर हो चुके हैं. अपने घर लौटकर वो रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे. ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने श्रीलंका दौरे पर जाना है और उससे पहले तेज गेंदबाज के लिए फिट होना काफी ज्यादा जरूरी है.
लंकाई दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. पिछले साल ही कंगारू टीम ने इस खिताब पर लंबे संघर्ष के बाद कब्जा जताया था. ऐसे में एक बार फिर से उनके सामने अपने क्राउन को डिफेंड करने की बड़ी चुनौती रहेगी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम को और भी कई सीरीज के लिए अलग-अलग देशों का दौरा करना है. जिसमें इंडिया भी शामिल है.