Ranji Trophy: 10 विकेट लेकर सनसनी बचे कश्मीरी खिलाड़ी पर है चोरी का आरोप, जानिए मामला

author-image
Mohit Kumar
New Update
Parvez Rasool - Ranji trophy 2022

Ranji Trophy 2022: कश्मीरी क्रिकेटर परवेज रसूल (Parvez Rasool) ने रणजी ट्रॉफी 2022 में अपने कमाल प्रदर्शन के चलते कश्मीर टीम को सीजन की पहली जीत दिला दी हैं। कश्मीर आउए पुडुचेरी के बीच खेले गए मुकाबले में कश्मीर ने 8 विकेट से विरोधी टीम को हार का स्वाद चखा दिया है। कश्मीर की जीत में स्पिन गेंदबाज रसूल ने मैच में 10 विकेट हासिल कर जीत में अहम योगदान दिया है। इसी बीच आपको जानकारी हैरानी होगी कि कश्मीर क्रिकेट संघ और रसूल के बीच इससे पहले एक बड़ा विवाद हुआ था।

एक मैच में Parvez Rasool ने झटके 10 विकेट

Parvez Rasool

Ranji Trophy 2022 में कश्मीर की टीम अपने पहले मैच में पुडुचेरी से भिड़ रही थी। रविवार को मैच के चौथे दिन पुडुचेरी की अपनी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 124 रन बनाकर आउट हो गई। पुडुचेरी की ओर से कोई भी बल्लेबाज लंबे समय के लिए क्रीज पर नहीं टिक सका। जिसकी वजह 33 वर्षीय परवेज रसूल (Parvez Rasool) रहे, उन्होंने अपने 19.5 ओवर में 29 देकर 6 विकेट झटके।

इससे पहले भी रसूल (Parvez Rasool) ने पहली पारी में भी 4 विकेट हासिल किये थे। पुडुचेरी ने पहली पारी में 343 जबकि जम्मू-कश्मीर ने 426 रन बनाए थे। इस तरह से जम्मू-कश्मीर को 42 रन का लक्ष्य मिला था। कश्मीर टीम ने इस आसान लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।

Parvez Rasool का विवादों से पुराना रिश्ता

publive-image

रणजी ट्रॉफी 2022 में कश्मीर की टीम को जीत दिलाने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाज परवेज रसूल का विवादों से पुराना नाता रहा है। कश्मीर क्रिकेट संघ ने परवेज रसूल पर रोलर चोरी का आरोप लगाया था। इस मामले में रसूल ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को हस्तक्षेप करने की मांग की थी। जिसके बाद आला कमान ने इस मामले का निपटारा किया था।

साल 2017 में परवेज रसूल (Parvez Rasool) को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई थी। मैच की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान के दौरान रसूल च्विंग गम चबाते हुए नजर आए थे। उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। रसूल ने अपने इंटरनेशनल करियर में सिर्फ 1 टी20 और 1 ही वनडे मैच खेला है।

Parvez Rasool Ranji Trophy 2022