भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इन दिनों युवा विकेटकीपर का बल्ला क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में जमकर गरज रहा है. खासकर टेस्ट फॉर्मेट में अपने खेल के अंदाज को लेकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) छाए हुए हैं. उन्हें लेकर पार्थिव पटेल ने क्या कुछ कहा है बताते हैं आपको इस रिपोर्ट के जरिए....
दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर है ये युवा भारतीय बल्लेबाज
दरअसल हाल ही में पूर्व भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज पार्थिव पटेल का कहना है कि इस वक्त पंत दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर हैं. उनका मानना है कि इस युवा विकेटकीपर का इम्पैक्ट काफी ज्यादा है और इस मामले में वो सबसे बेहतर हैं. पार्थिव पटेल ने कहा कि बल्लेबाजी के लिहाज से वो अब भारत के ऑल टाइम तीन बेहतरीन विकेटकीपर्स में एक बन चुके हैं. वहीं इम्पैक्ट के मामले में वो इस वक्त पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं. क्रिकबज पर इस बारे में बातचीत करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा,
"ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लगातार अपनी विकेटकीपिंग में सुधार किया है. हालांकि अगर हम सिर्फ बल्लेबाजी के लिहाज से देखें तो वो भारत के टॉप-3 विकेटकीपर्स में से एक हैं. वहीं अगर गेम में उनके इम्पैक्ट के बारे में बात करें तो वो इस वक्त दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर हैं और एक ब्लॉकबस्टर प्लेयर हैं. जिस तरह के वो शॉट्स खेलते हैं उसकी चर्चा हमेशा होगी कि क्या उन्हें इस तरह से खेलने की जरूरत थी. हालांकि मेरा मानना है कि उन्हें अपना नैचुरल गेम खेलने देना चाहिए. यदि आप इससे छेड़छाड़ करेंगे तो फिर वो पंत नहीं रह जाएंगे."
28 गेंद पर अर्धशतक जड़कर तोड़ा कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ इन दिनों घरेलू टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने बल्ले से ताबड़तोड़ पारियां खेलकर छाए हुए हैं. उन्होंने बैंगलोर में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 28 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी अर्द्धशतक जमाया था. इस अर्धशतक के साथ ही उन्होंने पूर्व महान भारतीय खिलाड़ी कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
अब भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने रिकॉर्ड इस युवा विकेटकीपर के नाम दर्ज हो गया है. उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े थे. दरअसल कपिल देव ने महज 30 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया था. वहीं शार्दुल ठाकुर ने 31 गेंद पर ये रिकॉर्ड बनाया है.