'वो कुछ नहीं कर सकते..' राहुल द्रविड़ के खिलाफ इस भारतीय क्रिकेटर ने उगला जहर, बोले- विश्वकप से पहले उन्हें हटाओ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Parthiv Patel gave a statement against Rahul Dravid said he is not fit to be the head coach

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बैक टू बैक दो टी20 मुकाबले गंवा देने के बाद भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर कई तरह के सवाल किए खड़े जा रहे हैं। पिछले दिनों से उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि भारतीय टीम को एक नए कोच की जरूरत है, जो टी20 क्रिकेट में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से बेहतर हो। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बतौर कप्तान हार्दिक कहां गलतियां कर रहे हैं।

Rahul Dravid पर साधा निशाना

Rahul Dravid

पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय टीम को एक नए कोच की जरूरत है, जो टी20 क्रिकेट में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से बेहतर हो। उन्होंने कहा,

"हार्दिक ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार कप्तानी की थी, वहां उनको सपोर्ट करने के लिए आशीष नेहरा थे। लेकिन क्या राहुल द्रविड़ वह सक्रिय कोच हैं जिसकी हम टी20 प्रारूप में तलाश कर रहे हैं। मुझे ऐसा नहीं लगता, मेरे विचार से, हमें किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो सक्रिय हो। जो टी-20 में आक्रमक अंदाज में सोच सके। हार्दिक पंड्या में वह चिंगारी है, लेकिन उन्हें समर्थन की जरूरत है, जो उन्हें राहुल द्रविड़ नहीं दे पा रहे हैं।"

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर दिया बयान

Hardik Pandya

पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हार्दिक पंड्या कप्तानी में कुछ गलतियां कर रहे हैं। पूर्व खिलाड़ी ने बताया,

"हार्दिक की कप्तानी में मुझे कुछ गलतियां नजर आई। अक्षर पटेल को गेंदबाजी उस समय देना जब निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए थे। देखिए टी-20 फॉर्मेट एक ऐसा फॉर्मेट है जहां मिनटों में गेम चेंज हो जाता है। एक गलत फैसला आपको हार के करीब ले जाता है। यही हाल हार्दिक की कप्तानी में देखने को मिल रहा है। चहल से गेंदबाजी नहीं कराया गया, उन्होंने चहल से उनके कोटे का 4 ओवर नहीं कराया, जो यकीनन चौंकाने वाला फैसला है। मेरे हिसाब से मैच का टर्निंग प्वाइंट वही था।"

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है, जिसके शुरुआती दो मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। अब अगर हार्दिक पंड्या एंड कंपनी को इस सीरीज़ में बने रहना है तो उसे 8 अगस्त को खेले जाने वाले मैच में जीत दर्ज़ करनी होगी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rahul Dravid team india indian cricket team Parthiv Patel WI vs IND