IPL 2022: पहले मैच में कुछ ऐसी हो सकती है Punjab Kings की प्लेइंग-XI, इनका ओपनिंग करना है तय

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Punjab Kings

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की प्लेइंग 11 इस साल कैसी होगी? आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज अप्रैल 2022 से होने वाला है. इस सीजन की सभी टीमों ने मेगा ऑक्शन में उतर कर अपने मनपसंद खिलाड़ियों को खरीद लिया है.

इस साल पंजाब किंग्स की टीम सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही. क्योंकि पंजाब के पूर्व कप्तान केएल राहुल ने प्रिटी जिंटा और नेस वाडिया को उलझनों में डाल दिया था कि वो इस टीम की कप्तानी थामेगें या नहीं, नतीजा यह रहा कि दोनों ने ही एक-दूसरे से किनारा कर लिया.

खैर, आईपीएल के 15वें सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में अपनी टीम चुन ली है. ये टीम इस साल IPL का खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो चलिए जानते हैं 6 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की प्लेइंग इलेवन इस साल ऐसी होगी?

1. शिखर धवन

Shikhar Dhawan IPL 2022 Auction

पंजाब किंग्स की टीम ने  विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को मेगा ऑक्शन में खरीद कर अपने साथ जोड़ा है. शिखर इस सीजन में पंजाब कि टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. दिल्ली की टीम से रिलीज किये जाने के बाद शिखर धवन को पंजाब (Punjab Kings) ने 8.25 करोड़ खरीद लिया है. वहीं शिखर धवन टीम के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं. ओपनिंग करते हुए शिखर धवन पंजाब की टीम को एक बड़ी शुरूआत दे सकते हैं.

2. मयंक अग्रवाल

Mayank Agrawal

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) पर भरोसा जताते हुए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने इन्हें मेगा ऑक्शन से पहले ही 12 करोड़ में रिटेन कर लिया था. वहीं इस सलामी बल्लेबाज के साथ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. वैसे तो इन दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ टीम इंडिया के लिए पारी की शुरूआत की है. ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम इन बल्लेबाजों के अनुभव का फायदा उठाना चाहेगी.

3. जॉनी बेयरस्टो

mumbai indian

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जानी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने इस साल अपने साथ जोड़ा हैं. पंजाब ने इस धाकड़ बल्लेबाज को टीम में शामिल करने के लिए 6.75 करोड़ की भारी रकम अदा की. इंग्‍लैंड के धुरंधर विकेटकीपर बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्‍टो ने तीन सीजन में 1038 रन बनाए हैं. वह तेज गेंदबाज के साथ-साथ स्पिनर्स का भी अच्‍छे से सामना करते हैं. जॉनी बेयरस्‍टो किसी टीम को संतुलन प्रदान कर सकते हैं.

4. लियाम लिविंगस्टोन

Liam Livingstone

आईपीएल 2022 की नीलामी में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के लिए पांच टीमों ने जमकर बोली लगाई थी. अंत में उन्हें 11.5 करोड़ की राशि देकर पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया. लियाम लिविंगस्टोन किसी भी स्थान पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. साथ ही वह लेग ब्रेक और ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज़ी कर सकते हैं. इन सभी प्रतिभाओं के अलावा वह एक बेहतरीन बाउंड्री फील्डर भी हैं. इस साल ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम अपनी काबिलियत का नमूना पेश करेगा.

5. शाहरुख खान

Shahrukh Khan

ऑलराउंडर शाहरुख खान को पंजाब किंग्स की टीम ने 9 करोड़ रुपये में खरीद लिया. शाहरुख ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी थीं. शाहरुख खान को विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है. उन्हें पंजाब किंग्स ने दोबारा खरीदा है और वह भी पिछली बार से ज्यादा की कीमत पर.

पिछले सीजन में भी शाहरुख पंजाब का ही हिस्सा थे और प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइजी ने उन्हें 5.25 करोड़ में खरीदा था. इस बार उन्हें पंजाब ने 9 करोड़ रुपये देकर खरीदा है. पिछले सीजन में पंजाब किंग्स से खेले थे और बड़े शॉट लगाने की अपनी क्षमता की वजह से खूब चर्चित भी हुए थे.

6. ऋषि धवन

ऋषि धवन

ऋषि धवन (Rishi Dhawan) को नीलामी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 55 लाख की कीमत देकर अपन टीम में शामिल कर लिया है. साल 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले इस अनुभवी ऑलराउंडर ने आखिरी मैच साल 2017 में पुणे के खिलाफ खेला था. इस दौरान उन्होंने अभी तक कुल 26 आईपीएल मैचों में हिस्सा लिया है. जिसमें उन्होंने 153 रन बनाए हैं और 18 विकेट चटकाए हैं. घरेलू टूर्नामेंट और दुनियाभर के टी20 लीगों में इनका काफी शानदार प्रदर्शन रहा है. ऐसे में पंजाब किंग्स के लिए एक ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं.

7. हरप्रीत बरार

publive-image

फ्रैंचाइजी ने हरप्रीत सिंह बराड़ (Harpreet singh brar) ने 3.80 कोरड़ में खरीद कर टीम में शामिल किया हैं. बाएं हाथ के गेंदबाज के साथ-साथ बाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करने वाले आलराउंडर हरप्रीत सिंह ब्रार का आईपीएल में तीसरी बार सिलेक्शन हुआ है. घरेलू क्रिकेट में इससे पहले भी हरप्रीत पंजाब की टीम किंग्स इलेवन में अपना दमखम दिखा चुके हैं.

इस साल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने खेलेंगे.हरप्रीत बराड़ अभी तक 22 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं. 22 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 18.50 की औसत और एवरेज 6.74 रन देकर कुल 26 विकेट झटके हैं.

8. ओडीयन स्मिथ

publive-image

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ (Odean Smith) आईपीएल के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 6 करोड़ रुपये में खरीद लिया. जो इस पंजाब कि टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. स्मिथ ने अभी तक 33 टी20 मैच खेले हैं और 24.69 की औसत से 36 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है. दाएं हाथ के इस पेसर ने 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और कुल 7 विकेट लिए हैं. वह निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी मशहूर हैं.

9. कगीसो रबाडा

Kagiso Rabada

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने साउथ अफ्रीका से तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) को अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रही. आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में कगीसो रबाडा पर 9.25 करोड़ की बोली लगी. नीलामी में पंजाब किंग्स टीम ने उन्हें खरीदा. वह आईपीएल 2021 में दिल्ली की टीम के लिए खेले थे. पिछले साल उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 15 मैच में 15 विकेट लिए थे. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.14 का रहा था. से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) टी20 में काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हैं.

10. अर्शदीप सिंह

publive-image

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Harshdeep Singh) अब पंजाब किंग्स की तरफ से आइपीएल के 15वें सीजन में खेलेंगे. अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने भरोसा जताते हुए मेगा ऑक्शन से पहले ही 45 करोड़ में रिटेन कर लिया था. अर्शदीप की बात करें, तो उन्होंने आइपीएल में अब तक कुल 23 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 30 विकेट हासिल की है. इस साल फिर ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स आईपीएन में शानदार प्रदर्शन दिखा सकता है.

11. राहुल चाहर

Rahul-Chahar

पंजाब की टीम ने 5.25 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. अब राहुल चाहर पंजाब किंग्स (Panjab Kings) टीम के लिए खेलते खेलेंगे. चाहर (Rahul Chahar) को आज देश के टॉप लेग स्पिनर्स में से एक माना जाता है. इनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज को रन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इनके शामिल होने के बाद इस टीम को मजबूती मिलेगी. वहीं बात करें, आईपीएल की तो उन्होंने अब तक 42 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 43 विकेट हासिल किए.

shikhar dhawan KAGISO RABADA Jonny Bairstow PUNJAB KINGS Rahul Chahar liam livingstone Mayank Agrawal Rishi Dhawan Odean Smith Punjab Kings 2022