पान की दुकान लगाने वाले के बेटे के साथ टीम इंडिया में हुई नाइंसाफी, भरी जवानी में लेना पड़ेगा संन्यास

author-image
Nishant Kumar
New Update
पान की दुकान लगाने वाले के बेटे के साथ Team India में हुई नाइंसाफी, भरी जवानी में लेना पड़ेगा संन्यास

Team India: टीम इंडिया इस वक्त आयरलैंड दौरे पर है, जहां आयरिश टीम और भारत के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच खत्म हो चुका है. भारत ने यह मैच 2 रन से जीत लिया. हालांकि इस दौरान टीम इंडिया में एक खिलाड़ी के साथ काफी नाइंसाफी हुई है. इस खिलाड़ी को इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. टीम प्रबंधन के एक फैसले से किसी खिलाड़ी को संन्यास लेना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

आवेश खान को Team India में मौका नहीं मिला

Avesh Khan

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आवेश खान है. आपको बता दें कि लगभग एक साल बाद आवेश खान को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में दोबारा मौका मिला. लेकिन उनको पूरी सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला गया. 26 साल के इस गेंदबाज को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया था. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में आवेश को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया. उम्मीद है कि उन्हें अगले दो मैचों में भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा.

आखिरी मैच एशिया कप 2022 में खेला गया

Avesh Khan

आपको बता दें कि आवेश खान ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी टी20 मैच एशिया कप 2022 के दौरान खेला था. आपको बता दें कि एशिया कप 2022 में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह आवेश खान बने थे. उन्होंने इस दौरान बेहद खराब प्रदर्शन किया था. हालांकि, अब करीब एक साल बाद उन्हें चयनकर्ताओं ने दोबारा मौका दिया है. लेकिन उन्हें खिलाया नहीं दिया जा रहा है. हालांकि, अगर हालात ऐसे ही रहे तो इस खिलाड़ी के पास संन्यास ही एकमात्र विकल्प बचेगा.

आवेश खान का करियर

आवेश खान के करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 15 टी20 और 5 वनडे मैच खेले हैं. इन टी20 मैचों में आवेश खान ने 9.11 की इकोनॉमी से रन देते हुए 13 विकेट लिए हैं. वहीं वनडे में उनके नाम 3 विकेट हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

ये भी पढ़ें : अर्जुन तेंदुलकर ने लगाई अपने दोस्त की सिफारिश, जल्द टीम इंडिया में एंट्री देने की उठाई मांग

team india avesh khan IRE vs IND