पाकिस्तान के उन्मुक्त चंद बना ये महान ऑलराउंडर, अपने देश से गद्दारी करने के बाद अब अमेरिका के लिए खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

Published - 23 Jul 2024, 04:34 AM

Pakistan cricket team, Hassan Khan, Unmukt Chand

Unmukt Chand: भारत के क्रिकेट इतिहास में उन्मुक्त चंद एक ऐसा नाम है, जो अपने प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि टीम इंडिया में मौका न मिलने की वजह से चर्चा में आए। आपको बता दें कि उन्मुक्त ने भारत के लिए अंडर 19 का खिताब जीता था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वह भारत की सीनियर टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए।

इसलिए उन्होंने अपने करियर की बेहतरी के लिए भारतीय क्रिकेट को छोड़कर दूसरे देश की टीम से खेलने का फैसला किया। उन्मुक्त की तरह अब एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी ऐसा ही किया है। वह पाकिस्तान को छोड़कर दूसरे देश के लिए अमेरिका के लिए खेलने का फैसला किया है। आइए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में?

Unmukt Chand की राह पर निकला यह पाकिस्तानी खिलाड़ी

  • मालूम हो कि अमेरिका की टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन खेला जा रहा है। इस सीजन में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की तरफ से खेल रहे हसन खान काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
  • आपको बता दें कि हसन एक स्पिनर हैं। वे पाकिस्तान के मूल निवासी हैं। उनका जन्म 16 अक्टूबर 1998 को कराची में हुआ था।
  • उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह वे भी पाकिस्तान के लिए अंडर 19 खेल चुके हैं। इतना ही नहीं, वे पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेल चुके हैं।

हसन खान पाकिस्तान के लिए नहीं खेल पाए

  • हसन खान ने साल 2016 में अपने घरेलू करियर की शुरुआत की और बतौर खिलाड़ी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया।
  • लेकिन पाकिस्तान की राजनीति के कारण उन्हें कभी तरजीह नहीं दी गई। इसी कारण से वे अब उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह अमेरिका के लिए खेलने लगे हैं।
  • अगर हसन खान के घरेलू क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 31 विकेट लिए हैं।

एमएलसी में हसन का प्रदर्शन शानदार

  • उन्होंने 51 लिस्ट ए मैचों में 44 विकेट लिए हैं, जबकि टी20 में उन्होंने 65 मैचों में 39 विकेट लिए हैं।
  • बतौर बल्लेबाज उन्होंने फर्स्ट क्लास में 388, लिस्ट ए में 735 और टी20 में 459 रन बनाए हैं।
  • अगर मेजर लीग क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पांच मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए हैं और 75 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: हार्दिक से कप्तानी छिनते ही टूटी इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, रोहित शर्मा से ले चुका है पंग

Tagged:

Hassan Khan Pakistan Cricket Team Unmukt Chand
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.