आखिर क्यों शुभमन गिल का मुरीद हो गया पाकिस्तान का नया कोच, रोहित-विराट से कर डाली तुलना

author-image
Rubin Ahmad
New Update
आखिर क्यों Shubman Gill का मुरीद हो गया पाकिस्तान का नया कोच, रोहित-विराट से कर डाली तुलना

Shubman Gill: वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व वर्ल्ड कप 2024 से पहले फाइनली कड़े संघर्षो के बाद पाकिस्तान को नया कोच मिल गया है. साउथ अफ्रीका के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने हामी भर दी है. इससे पहले शेन वॉटसन समेत कई खिलाड़ियों ने कम पैसों की वजह से कोच बनने से साफ इंकार कर दिया था.

गैरी कर्स्टन फिलहाल IPL में गुजरात टाइटंस के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पाक खिलाड़ियों के बात की और अपना मार्गदर्शन दिया. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज की शुभमन गिल (Shubman Gill) की तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.

पाकिस्तान के नए कोच ने Shubman Gill जमकर की तारीफ

  • हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में चले जाने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) गुजरात टाइटंस की कमाल संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में GT का बुरा हाल है. लगातार 8 हार के बाद गुजरात की टीम प्लेऑफ से बाहर चुकी है.
  • गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) मानना है कि गिल अपनी कप्तानी को इंजॉय कर रहे हैं. उन्हें कप्तानी में परिपक्व होने में थोड़ा समय लगेगा. लेकिन, इस बात में कोई दोहराय नहीं कि वह वर्ल्ड क्लास प्लेयर है. उन्हें आगामी 1-2 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है.

गिल इस साल IPL नहीं कर पाए परफॉर्म

  • शुभमन गिल (Shubman Gill) कप्तान बनने के बाद GT की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं.  साधारण कप्तानी के चलते उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर गई है. चिंता की बात यह रही कि गिल बल्ले से खुद कुछ बड़ा धमाका नहीं कर सके.
  • उन्होंने IPL 2024 में 11 मुकाबले खेले. जिसमें 32.20 की औसत से 322 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक देखने को मिले.

टी20 विश्व कप के स्क्वाड में नहीं मिली जगह

  • टी20 विश्व कप 2024 के लिए 30 अप्रैल को टीम इंडिया की 15 सदस्यी टीम का ऐलान किया जा चुका है. लेकिन, स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) स्क्वाड में जगह नहीं बना सके.
  • उन्हें रिजर्व प्लेयर में शामिल किया गया है. इसके पीछे उनका खराब प्रदर्शन रहा है. जबकि सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह बनाने में सफल रहे

यह भी पढ़े: “मालिक को शर्म आनी…”, केएल राहुल की सरेआम बेइज्जती नहीं देख पाए मोहम्मद शमी, संजीव गोयनका को सुनाई खरी-खोटी

gary Kirsten shubman gill T20 World Cup 2024