VIDEO: 140 किलो के पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हवा में 5 सेकंड तक उड़कर लपकी कैच, बाबर आजम की फटी रह गई आखें

Published - 15 Jan 2024, 09:32 AM

VIDEO: 140 किलो के पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हवा में 5 सेकंड तक उड़कर लपकी कैच, Babar Azam की फटी रह गई आख...

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी टीम में सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक है. जबकि अन्य प्लेयर्स पर आए दिए ओवर वेट जैसे गंभीर आरोप लगते रहते हैं. सीनियर्स खिलाड़ी पाक प्लेयर्स को चिकन-मटन और बिरयानी ना खाने की कई बार सलाह दें चुके हैं. इस बीच पाक टीम में वजन के मामले में सबसे अनफिट खिलाड़ी की एंट्री हुई है.

जिसका वजन WWE के पहलवान द ग्रेट खली (The Great Khali) से मिलता जुलता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इस 140 किलो के (वजनदार) विकेटकीपर ने हवा में डाई लगाकर हैरतअंगेज कैच लपक लिया. जिसके बाद बाबर आजम (Babar Azam) भी अपने आप को चीयर करने से नहीं रोक सके. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

पाकिस्तान के 140 किलो के विकेटकीपर ने लपका शानदार कैच

Azam Khan

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसमें 140 किलो के (वजनदार) विकेटकीपर आजम खान (Azam Khan) का चयन हुआ है. आजम पूर्व क्रिकेट मोईन खान के बेटे हैं. आजम खान अपनी तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.

उन्हें PSL में धमाकेदार बैटिंक करने पर ही पाक टीम में चुना गया है. लेकिन वह शुरुआती 2 मुकाबलों में न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने सिर्फ 2 और 10 रन की पारी खेली. लेकिन उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. जिसमें उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए बाईं ओर हवा में डाई लगाते हुए शानदार कैच लपक लिया.

Babar Azam भी चीयर करने से खुद को नहीं रोक पाए

Babar Azam And Azam khan

बाबर आजम (Babar Azam) ने जब से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी है तब से मैदान पर उनका एक अलग किरदार देखने को मिल रहा है. वह अपने जूनियर-सीनियर प्लेयर्स के साथ जमकर बातचीत करते हुए दिखाई दिए. कोई प्लेयर अच्छा करता है तो बाबर ऑन फील्ड उसकी सरहाना करते भी दिखाई दिए. न्यूजीलैंड के खिलाफ 140 किलो के (वजनदार) विकेटकीपर आजम खान (Azam Khan) ने कैच लपका को बाबर खुशी के मारे उछल पड़े और उन्होंने विकेटकीपर के साथ मस्ती की. यह पूरा मूमेंट कैमरे में कैद हो गया.

यहां देखे VIDEO

यह भी पढ़े: धर्म की दीवार तोड़कर मुस्लिम लड़की से किया प्यार, हर दिन होती है पैसों की भरमार, जानिए शिवम दुबे की अनसुनी कहानी

Tagged:

babar azam NZ vs PAK 2024 Azam Khan
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर