Azam Khan , national t20 cup , Pakistan team

Azam Khan: पाकिस्तान टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है. इस दौरान उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जहां एक तरफ पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा पर है तो दूसरी तरफ उनके देश में नेशनल टी20 कप खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच कल खेला गया. कराची व्हाइट्स ने यह मैच जीता. इस दौरान कराची के खिलाड़ी आजम खान (Azam Khan) की बेहतरीन फील्डिंग का मुजायरा देखने को मिला. उन्होंने इस खिताबी मुकाबले में हैरतअंगेज कैच पकड़ कर हर किसी को हैरत में डाल दिया. इसका अंदाजा आप वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.

Azam Khan ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती

Azam Khan
Azam Khan

रविवार को कराची के नेशनल बैंक क्रिकेट एरेना में एबटाबाद के खिलाफ खेले गए मैच में आजम खान (Azam Khan) की टीम को 155 रनों का लक्ष्य बचाना था. उन्होंने पारी के दूसरे ही ओवर में शानदार कैच पकड़कर अपनी टीम को शुरुआती सफलता दिलाई. शाहनवाज दहानी की गेंद पर सज्जाद अली ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह चूक गए और गेंद हवा में काफी ऊपर चली गई. इसे आजम ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग दिखाते हुए कैच लपक लिया. पूरी घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.

यहां देखें वीडियो 

डाइव लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच

Azam Khan

वीडियो में देखा जा सकता है कि आजम खान (Azam Khan) की नजरें गेंद पर टिकी थीं और वह गेंद के नीचे आने के लिए तेजी से दौड़ने लगे. ये गेंद फाइन लेग की तरफ जा रही थी. इस दौरान आजम लगातार गेंद पर नजर बनाए हुए थे. इसके बाद वह उसके नीचे पहुंच गय. गेंद हवा में इतनी ऊपर चली गई थी कि यहां तैनात फाइन लेग फील्डर भी कैच लेने के लिए आगे आ गया. आखिरी क्षणों में जब वह गेंद से करीब एक कदम दूर थे तो उन्होंने डाइव भी लगाया. साथ ही कैच को अपने दस्तानों में सुरक्षित पकड़ लिया.

Azam Khan का कैच देखकर हर कोई हैरान

आजम खान (Azam Khan) का शानदार कैच देखकर हर कोई हैरान रह गया. खुद गेंदबाज शाहबाज दहानी भी हैरान रह गए. गौरतलब है कि आजम को अक्सर अपने वजन और फिटनेस को लेकर ट्रोल किया जाते है अक्सर वह इस वजह से चर्चा का विषय बन जाते हैं. लेकिन अब उन्होंने एक शानदार कैच पकड़कर सभी का मुंह बंद कर दिया है. आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने इस सीजन में बल्ले से भी रन बनाए हैं और विकेट के पीछे कैच भी पकड़े हैं और स्टंप भी उखाड़े हैं.

ये भी पढ़ें : 18 साल का ये घातक बल्लेबाज खत्म करेगा ईशान-यशस्वी का करियर, ठोक रहा है शतक पर अर्धशतक, डेब्यू देने की तैयारी में अगरकर