19 साल क्रिकेट को देने के बाद अचानक दिग्गज ने लिया संन्यास, IPL के बीच लौटा अपने देश

author-image
Alsaba Zaya
New Update
19 साल क्रिकेट को देने के बाद अचानक दिग्गज ने लिया संन्यास, IPL के बीच लौटा अपने देश

देश में IPL का घमासान जारी है. सभी फ्रेंचाइजी खिताब को अपने नाम करने की कोशिश में जुट चुकीं है. इसी बीच क्रिकेट की दुनिया से एक दिग्गज सदस्य ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. यह खबर क्रिकेट फैंस को झकझोर कर सकती है. गौरतलब है कि पाकिस्तानी मूल के दिग्गज अंपायर ने 19 साल के अपने करियर को अलविदा कह दिया. बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच के बाद अलीम डार (Aleem Dar) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उनका करियर काफी लंबा रहा और अब वह अंपायरिंग की दुनिया से दूर हो चुके हैं.

अलीम डार ने संन्यास लेने का किया फैसला

publive-image

बीते दिन बांग्लागदेश और आयरलैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में अलीम डार ने अपने 19 साल के अंपायरिंग करियर से अलविदा ले लिया है. अलीम का शुमार दुनिया के दिग्गज अंपायरों मे होता है. 54 विर्षिय अलीम डार (Aleem Dar) ने अपने 19 साल के लंबे करियर में चार बार विश्व-कप के फाइनल में अंपायरिंग कर चुके हैं. उनके फैसले लेने की क्षमता काबिले तारीफ थी. उन्होंने कुल 439 इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग की है.

145 टेस्ट और 225 वनडे में कर चुके हैं अंपायरिंग

publive-image

पाकिस्तान के इस बेहतरीन अंपायर ने 145 मेन्स टेस्ट और  225 मेन्स वनडे में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. आईसीसी ने साल 2002 में  उन्हें  एलिट पैनल की लिस्ट में शामिल किया था. अलीम ने वनडे और टेस्ट के अलावा 69 टी-20 मैच में अंपायरिंग भी कर चुके हैं. साल 2009 में अलीम डार ने तीन बार बैक टू बैक डेविड शेफर्ड ट्रॉफी को अपने नाम किया है. डेविड शेफर्ड ट्रॉफी को अंपायरिंग की दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड माना जाता है.

अलीम डार ने अपने शुभचिंतकों को कहा शुक्रिया

publive-image

अलीम डार (Aleem Dar) अंपायरिंग छोड़ने का फैसला पिछले ही महीने कर चुके थे. इस दौरान वर्षो तक उनके साथ काम कर चुके सहयाोगी का धन्यवाद भी किया उन्होंने संन्यास लेने के बाद कहा कि

"यह एक लंबी जर्नी रही, मैंने अपने पेशे का जमकर आनंद लिया, मुझे दुनिया भर में अंपायरिंग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं इस फील्ड में इतना कुछ हासिल करूंगा, मैं आईसीसी और पीसीबी और पैनल के सभी सहयोगी का धन्यावाद करना चाहता हूं. इनके सहयोग के बिना मैं इतेने लंबे समय तक नहीं चल सकता था. मैं एक अंपायर के रूप में खेल की सेवा जारी रखने के लिए उत्सुक हूं".

यह भी पढ़ें: भारत के इन 5 युवा खिलाड़ियों का IPL 2023 में दिखा दबदबा, प्रभसिमरन समेत इन बल्लेबाजों के आगे गेंदबाजों ने भी टेके घुटने

Aleem Dar IPL 2023