भारत-पाकिस्तान मैच में हाथ नहीं मिलाने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगी मिर्ची, टीम इंडिया के खिलाफ लिया ये बड़ा फैसला
Published - 15 Sep 2025, 12:10 PM | Updated - 15 Sep 2025, 12:18 PM

Table of Contents
IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच एशिया कप 2025 का अहम मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराते हुए एशिया कप में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है और अब भारतीय टीम का सुपर 4 में जाना लगभग तय हो गया है।
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को बेहद कम स्कोर में रोक दिया। उसके बाद अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से 7 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया। 15.5 ओवर में भारतीय टीम ने 128 रनों का लक्ष्य का पीछा कर लिया।
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में सब कुछ ठीक था लेकिन इस मैच में बवाल मैच खत्म होने के बाद मचा। जब भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और सीधा ड्रेसिंग रूम की ओर चल पड़े। उसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर मिर्ची लग गई है और पाकिस्तान ने भारतीय टीम की शिकायत भी कर दी है। तो चलिए विस्तार से आपको पूरी घटना के बारे में बताते हैं।
IND vs PAK मैच में हांथ न मिलाने पर मचा बवाल
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में जैसे ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को हराया. कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया और सीधा ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए।
उसके बाद जब पूरी पाकिस्तान की टीम भारतीय खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाना चाहती थी तब टीम इंडिया ने अपने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा ही बंद कर लिया, और इस बात का खुलासा खुद पाकिस्तान की टीम के हेड कोच माइक हेसन ने किया है। सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और इससे बवाल भी मच रहा है।
टीम इंडिया के हाथ न मिलाने पर पाक खिलाड़ियों को लगी मिर्ची
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले में जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम में हुए हमले में शहीद हुए लोगों के लिए यह जीत समर्पित कर दी। उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सूर्यकुमार यादव ने इन सारी चीजों के बारे में कहा और यही सब कुछ देखकर पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मिर्ची लग गई है और इसकी शिकायत पाकिस्तान ने कर डाली है।
पाकिस्तान ने की टीम इंडिया की शिकायत
मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टीम से हाथ न मिलाने के बाद पाकिस्तान की टीम तिलमिला उठी है और उसने टीम इंडिया की शिकायत कर दी है। पीसीबी ने DOWN. COM को बताया कि पाकिस्तान की टीम के मैनेजर नवीन अख्तर चिमने भारतीय टीम के हाथ न मिलने वाली हरकत को लेकर आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज करा दी है। इसके अलावा पीसीबी ने मैच रेफरी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि उन्होंने दोनों टीमों के कप्तानों को हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था।
भारत के खिलाफ हार के बाद भड़का पाक का पूर्व क्रिकेटर
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच खेले गए एशिया कप में मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ हुई करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ भड़क गए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के द्वारा पाकिस्तान की टीम से हाथ न मिलाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और ट्वीट किया है। राशिद लतीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा,
"हाँ, तुम हो इंडिया क्रिकेट, हाँ तुम दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम हो… लेकिन मैच के बाद हाथ मिलाने नहीं आए… यही तुम्हारा असली रंग दिखाता है!!! पाकिस्तान के खिलाड़ी इंतज़ार कर रहे थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम के अंदर चले गए!! आईसीसी कहाँ है?
View this post on Instagram
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए इस मुकाबले में हर के बाद न सिर्फ राशिद लतीफ बल्कि शोएब अख्तर और तमाम पूर्व क्रिकेटर काफी ज्यादा भड़क चुके हैं और हर किसी को इस वक्त मिर्ची लग चुकी है।
कामरान अकमल और बासित अली को भी लगी मिर्ची
इसके अलावा भारतीय टीम के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल और बासित अली भी भड़क उठे। दोनों एक शो में बैठे हुए थे जहां पर सबसे पहले बासित अली ने अपनी नाराजगी जाहिर की। बासित अली ने शो में बातचीत करते हुए कहा कि,
"यह तो एशिया कप है ना लेकिन जब आईसीसी का इवेंट जब वर्ल्ड कप होगा तब भी अगर हाथ नहीं मिलाता ही तो जो आईसीसी का हेड है वो क्या करेगा? क्योंकि वो इंडियन है। मतलब यह सोचने वाली बात है। आप हाथ नहीं मिलाते तो क्या हीरो बन जाएंगे? जो क्रिकेट को समझता है जो क्रिकेट को जानता है, जो क्रिकेट के बारे में लिखता है वह इस बारे में बिल्कुल भी सराहना नहीं करेगा।"
Pakistanis are crying that Indian Players didn't shake hand after Toss or End of Match. pic.twitter.com/g8ml0mInbk
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) September 14, 2025
वहीं इस पर रिएक्शन देते हुए कामरान अकमल ने कहा कि, "सर ये चीजें आज हमने अपनी लाइफ में देख ली हैं। टॉस के बाद शेक हैंड नहीं किया। बुमराह पॉइंट पर खड़ा हो गया कैच भी पकड़ लिया। तो यह क्रिकेट की बेहतरी के लिए नहीं हो रहा इससे क्रिकेट बेहतर नहीं होगी प्लेयर्स बेचारों की रेपुटेशन खराब हो रही है। मैं इसे बहुत ही छोटी हरकत समझता हूं।"
यह भी पढ़ें : ZIM vs NAM 1st T20I Preview in Hindi: पहले T20 में कौन मारेगा बाजी? पिच, मौसम और संभावित XI की पूरी जानकारी