विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान का उम्मीद से ज्यादा खराब प्रदर्शन रहा. विश्व कप शुरु होने से पहले दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी इस टीम को सेमीफाइनलिस्ट तक बता रहे थे. हालांकि पाकिस्तान अब तक खेले गए 6 मुकाबले में 4 मैच को लगातार गवां चुकी है. टीम की बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी विभाग भी फ्लॉप रही. तेज़ गेंदबाज़ी युनिट ने भी निराश किया है. हालांकि पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन की वजह अब सामने आई है. इस बात का खुलासा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने किया है.
इस वजह से टीम का प्रदर्शन हो रहा है खराब ?
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हालत टीम से भी ज्यादा खराब है. पाक बोर्ड कंगाल हो चुका है और खिलाड़ियों को 5 महीनों से सैलरी नहीं मिली है. इस बात का खुलासा खुद पाकिस्तान की स्थानिय मीडिया ने किया है. मीडिया ने दावा किया है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 6 महीने से सैलरी नहीं आई है. हालांकि ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के खिलाड़ी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो सकते है. माना जा रहा है कि खिलाड़ियों की सैलरी की वजह से टीम का प्रदर्शन विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने भी किया खुलासा
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि पीसीबी के चेयरमैन ज़का अशरफ कप्तान बाबर आज़म के मैसेज का जवाब तक नहीं दे रहे हैं. पीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाबर आज़म चेयरमैन को मैसेज कर रहे हैं, लेकिन वह इसका जवाब नहीं दे रहे हैं. क्या कारण है कि वह अपने कप्तान का जवाब नहीं दे रहे हैं.
World Cup 2023 के बाद कप्तानी को खतरा
विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में अब तक पाकिस्तान का निराशजनक प्रदर्शन देखनो को मिला. टीम ने पहला मुकाबला नीदरलैंड और दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था और दोनों मे जीत हासिल की थी, लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ टीम को 4 मैच में लगातार हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती है तो बाबर आज़म की कप्तानी को खतरा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: 19 नवंबर को पूरी तरह टूटकर बिखर जाएगी टीम इंडिया, रोहित-कोहली ही नहीं बुमराह तक ने कर लिया है संन्यास का फैसला